img-fluid

बांग्लादेश : रूपपुर परमाणु संयंत्र में पांच अरब डॉलर के गबन की जांच शुरू, बढ़ेगी पूर्व पीएम शेख हसीना की मुश्किल

December 24, 2024

ढाका. बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Ministers) शेख हसीना (Sheikh Hasina) लगातार जांच और मुकदमों का सामना कर रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब शेख हसीना और उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक पैनल ने रूपपुर परमाणु संयंत्र (Ruppur nuclear plant) में पांच अरब डॉलर के (five billion dollars) गबन के आरोपों की जांच शुरू की है। आरोप है कि शेख हसीना, उनके बेटे सजीब वॉजेद जॉय और उनकी भतीजी ट्यूलिप सिद्दीक ने परमाणु संयंत्र में गबन किया।

रिपोर्ट में कहा गया कि मामले में हसीना के साथ उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय और उनकी भतीजी तथा ब्रिटेन की वित्त मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक से भी पूछताछ की गई। बताया जाता है कि यह मामला राष्ट्रीय जनतांत्रिक आंदोलन (एनडीएम) के अध्यक्ष बॉबी हज्जाज भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) के सामने लेकर आए थे।


हाल ही में इस मामले में उच्च न्यायालय ने आयोग से पूछा था कि रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र परियोजना से हसीना, जॉय और ट्यूलिप ने मलेशियाई बैंक को पांच अरब अमेरिकी डॉलर भेजे थे। इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) की निष्क्रियता को अवैध क्यों न घोषित किया जाए? रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 160 किमी दूर रूपपुर में स्य की कंपनी रोसाटॉम बना रही है। इसके निर्माण में कई भारतीय कंपनिया भी शामिल हैं।

‘पांच अगस्त को हसीना को देश छोड़कर जाना पड़ा था’
नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ अभूतपूर्व सरकार विरोधी छात्र नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शन के बाद पांच अगस्त को हसीना ने इस्तीफा दे दिया और भारत चली गईं। हसीना के नेतृत्व वाली सरकार को अंतरिम सरकार द्वारा प्रतिस्थापित किया गया और 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को इसका मुख्य सलाहकार नामित किया गया। अंतरिम सरकार आने के बाद शेख हसीना और उनके पूर्व कैबिनेट मंत्री, सलाहकार, सेना और नागरिक अधिकारियों के खिलाफ मानवता के विरुद्ध अपराध और नरसंहार के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किए।

Share:

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक

Tue Dec 24 , 2024
नई दिल्ली. वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf Amendment Bill) को लेकर बनी संयुक्त संसदीय समिति (JPC) अब राज्य के प्रतिनिधियों के मौखिक साक्ष्य रिकॉर्ड करने के लिए बैठक करेगी। यह बैठकें 26 और 27 दिसंबर को होगी। बताया जाता है समिति 26 दिसंबर को कर्नाटक (Karnataka), मध्यप्रदेश (MP) और राजस्थान (Rajasthan) के राज्य प्रतिनिधियों के सुझाव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved