img-fluid

अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से हाथ जोड़कर माफी मांगी बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार एम. सखावत हुसैन ने

August 12, 2024


नई दिल्ली । बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार एम. सखावत हुसैन (Bangladesh Home Affairs Advisor M. Sakhawat Hossain) ने अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से(To the minority Hindu Community) हाथ जोड़कर माफी मांगी (Folded Hands and Apologized) ।

मीडिया से बातचीत के दौरान ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) एम. सखावत हुसैन ने कहा, “हम उन्हें सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहे। मैं हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता हूं”, और उन्होंने अपने दोनों हाथ जोड़ लिए। सखावत ने कहा, “हमने निर्देश दिया है कि हमारे अल्पसंख्यक भाइयों की सुरक्षा करना बहुसंख्यक समुदाय का परम कर्तव्य है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें जवाब देना होगा कि वे सुरक्षा प्रदान करने में विफल क्यों रहे। यह हमारे धर्म का भी हिस्सा है कि हमें अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी चाहिए। मैं अपने अल्पसंख्यक भाइयों से माफ़ी मांगता हूं।”

उन्होंने कहा कि देश अराजकता की दौर से गुज़र रहा है। पुलिस खुद अच्छी स्थिति में नहीं है, इसलिए “मैं बड़े पैमाने पर समाज से आग्रह करता हूं” कि उनकी रक्षा करें। वे हमारे भाई हैं और हम सभी एक साथ बड़े हुए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिन्दू, दलित और दूसरे अल्पसंख्यकों पर दंगाइयों ने बड़े पैमाने पर अत्याचार किया है। हिन्दुओं के मंदिरों तक को नहीं छोड़ा गया। सोशल मीडिया पर इन घटनाओं के कई वीडियो वायरल हुए हैं।

बांग्लादेश में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए हिंदू भारत आना चाहते हैं। वहीं, उन पर हो रहे हमलों को लेकर भारत के साधु-संतों में भी भारी रोष है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की है कि वहां के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना गत 5 अगस्त को इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर भारत आ गईं। अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस को दी गई है।

Share:

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को बचाने के लिए क्या कदम उठा रही है मोदी सरकार - कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

Mon Aug 12 , 2024
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress leader Pawan Kheda) ने सवाल किया कि बांग्लादेश में (In Bangladesh) अल्पसंख्यक हिंदुओं को बचाने के लिए (To save minority Hindus) क्या कदम उठा रही है मोदी सरकार (What steps are Modi Government taking) । उन्होंने हैरानी जताई कि सरकार को समय पर इनपुट कैसे नहीं मिला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved