• img-fluid

    हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश सरकार उठाए कड़े कदम…भारत की दो टूक

  • November 07, 2024

    नई दिल्ली: भारत (India) ने बांग्लादेश सरकार (Bangladesh Government) से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने की अपील की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Foreign Ministry spokesperson Randhir Jaiswal) ने गुरुवार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान यह जानकारी दी. बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश के चटगांव में सांप्रदायिक हिंसा की घटना सामने आई थी. जिसके बाद आरोप लगे थे कि वहां का प्रशासन हिंदू अल्पसंख्यकों पर कड़ा एक्शन ले रहा है.

    कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर हमले पर रणधीर जयसवाल ने कहा, ‘आपने हमारे द्वारा की गई टिप्पणियों को देखा है. हम ब्रैम्पटन में मंदिर पर हमले की निंदा करते हैं. हमने कनाडाई सरकार से भी सख्ती बरतने की अपील करते हैं. उन लोगों पर एक्शन लिया जाना चाहिए जो इस हिंसा में शामिल थे. हमें उम्मीद है कि कनाडाई सरकार उचित कार्रवाई करेगी. वहां हिंदुओं को बुनियादी सुरक्षा नहीं मिल पा रही है, जो चिंता का विषय है.’


    उन्होंने कहा कि हमारे पास कनाडा में एक बड़ा प्रवासी वर्ग है. उन लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और आगे भी ठोस निर्णय लेते रहेंगे. इस दौरान रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान में व्यापारिक समुदाय को ईरान में चाबहार बंदरगाह के उपयोग की पेशकश की है.

    भारत-अमेरिका संबंधों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, ‘भारत-अमेरिका साझेदारी बेहद खास और बहुआयामी साझेदारी है. हमारे प्रधानमंत्री ने कल राष्ट्रपति ट्रंप से बात की. इससे पहले उन्होंने ‘एक्स’ पर बधाई संदेश भी भेजा था. प्रधानमंत्री मोदी ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बताया कि हम बहुत निकटता से काम करने के लिए उत्सुक हैं, जैसा कि उन्होंने पहले भी उनके साथ किया था . भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.’

    Share:

    इंदौर एयरपोर्ट देश के टॉप-5 हवाई अड्डों में शामिल

    Thu Nov 7 , 2024
    इंदौर: एसीआई यानि एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (Airports Council International) की सर्विस क्वालिटी की तीसरी तिमाही की रैंकिंग रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट में इंदौर एयरपोर्ट की रैंकिग (Indore Airport Ranking) में जबरदस्त सुधार हुआ है. इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) 12वें नंबर से चौथे नंबर पर आया है. यह सर्वे देशभर के 15 एयरपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved