नई दिल्ली । विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने कहा कि बांग्लादेश सरकार (Bangladesh Government) हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों (Hindus and all Minorities) एवं उनके पूजा स्थलों (Their Places of Worship) की सुरक्षा सुनिश्चित करे (Should ensure the Safety) ।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के तांतीबाजार में पूजा मंडप पर हमले और सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना पर विदेश मंत्रालय ने निंदा करते हुए बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर विदेश मंत्रालय का एक बयान पोस्ट किया। उन्होंने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘बांग्लादेश में पूजा मंडप पर हमले और हिंदू मंदिरों को अपवित्र करने और क्षति पहुंचाने पर हमारा बयान’। विदेश मंत्रालय के इस बयान में बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हुए हमले और चोरी की निंदा करते हुए, बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है।
विदेश मंत्रालय के इस बयान में लिखा है, “हमने ढाका के तांतीबाजार में पूजा मंडप पर हमले और सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना को गंभीर चिंता के साथ देखा है। ये निंदनीय घटनाएं हैं। हम पिछले कई दिनों से देख रहे हैं कि वे मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने और नुकसान पहुंचाने में व्यवस्थित पैटर्न का पालन करते हैं। खासकर इस शुभ त्योहार के समय, हम बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं।”
ज्ञात हो कि बांग्लादेश में नवरात्रि के अवसर पर चल रही दुर्गा पूजा में करीब 35 अप्रिय घटनाएं घट चुकी हैं। इसमें स्थानीय पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने करीब 12 से ज्यादा मामले भी दर्ज किए हैं। उल्लेखनीय है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उपहार में दिया गया एक स्वर्ण मुकुट बांग्लादेश के एक मंदिर से चोरी हो गया। इससे पहले बांग्लादेश के सतीखिरा स्थित जेशोरेश्वरी मंदिर से दुर्गा पूजा के दौरान काली माता का मुकुट चोरी हो गया था। यह मुकुट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2021 में अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान मंदिर को भेंट किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved