img-fluid

Bangladesh को मिला पहला Transgender News Anchor, कल से टीवी पर दिखेंगी तश्नुवा

March 07, 2021

ढाका। बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के अवसर पर Boishkahi TV ने बांग्लादेश में पहली बार ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर (Transgender News Anchor) नियुक्त किया गया. बांग्लादेश की इस पहली न्यूज एंकर का नाम है तश्नुवा आनन शिशिर, जो कि एक टैलेंटेड मॉडल और एक्टर भी हैं. तश्नुवा आनन शिशिर बतौर न्यूज प्रजेंटेटर के रूप में अपनी नई पारी का आगाज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च से करेंगी. द डेली स्टार के मुताबिक, तश्नुवा आनन शिशिर ने 2007 में थिएटर (Theatre) मंडली नटुआ के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. वह दो साल से अधिक समय तक थिएटर मंडली बोटटोला का हिस्सा रही हैं, इस दौरान कई प्रस्तुतियों में वह अहम भूमिका (Main Role)में दिखीं. वह इस साल दो फीचर फिल्मों (Feature Films) में दिखाई देने वाली हैं.


डेली बांग्लादेश के मुताबिक, Boishkahi TV चैनल के जनसंपर्क अधिकारी दुलाल खान ने मीडिया को बताया कि हमने स्वतंत्रता स्वर्ण जयंती की पूर्व संध्या और महिला दिवस (Women’s Day)  के अवसर पर दो ट्रांसजेंडर महिलाओं (Trans Gender women) को हमारे चैनल (Channel) की न्यूज और नाटक टीम (News and Drama Team) में नियुक्त किया है. यह पहली बार (First Time)  है जब देश के लोग एक ट्रांसजेंडर महिला को एक आधिकारिक समाचार बुलेटिन (News Bulletin) में समाचार प्रस्तुत करते हुए देखेंगे, जो स्वतंत्रता के 50 वर्षों में पहले कभी नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि 8 मार्च 2021 (सोमवार) को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day ) के मौके पर तस्नुवा अन्नन शिशिर Boishkahi TV पर अपना पहला समाचार बुलेटिन प्रस्तुत करेंगी. इसके माध्यम से Boishkahi TV देश में एक अभूतपूर्व उदाहरण स्थापित करने जा रहा है. बता दें कि एक डांसर, मॉडल और एक वॉयस आर्टिस्ट तश्नुवा का पहली बार ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर (News Anchor) बनने की मिसाल बांग्लादेश (Bangladesh) में हजारों ट्रांसजेंडर महिलाओं को प्रेरित (Inspire) करेगी.

Share:

मप्र में 'शेरनी' की शूटिंग फिर शुरू, वन अधिकारी के रोल में दिखाई देगी Vidya balan

Sun Mar 7 , 2021
मुंबई। विद्या बालन ( Vidya Balan ) के फैंस जानते हैं कि वह एक्टिंग में कितनी माहिर हैं. वे उन्हें जल्द ही एक अच्छी फिल्म में देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. दर्शकों ने फिल्मों में उनके कई रूपों को देखा है. वह कभी साइंटिस्ट, तो कभी मैथ्स टीचर के रोल से लोगों को प्रभावित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved