• img-fluid

    बांग्लादेश: अंतरिम सरकार के निर्देश पर दो डिप्टी गवर्नर समेत चार शीर्ष अफसरों का इस्तीफा

  • August 13, 2024

    ढाका। बांग्लादेश बैंक (Bangladesh Bank) के गवर्नर ( governors) के इस्तीफे के कुछ दिनों बाद ही दो डिप्टी गवर्नर (two deputy governors) काजी सईदुर्रहमान (Qazi Sayeedur Rahman) और मोहम्मद खुर्शीद आलम (Mohd Khurshid Alam) ने इस्तीफा दे दिया है। अंतरिम सरकार (interim government) के निर्देशों के बाद डिप्टी गवर्नरों के साथ वित्तीय खुफिया इकाई के प्रमुख मसूद बिस्वास ने भी इस्तीफा दे दिया। इस बीच, अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार, मोहम्मद तौहीद हुसैन (Mohammed Tauheed Hussain) ने कहा कि देश में नई सरकार की शुरुआत के साथ, ‘बड़ी शक्तियों’ के साथ संतुलन बनाए रखना महत्वपूर्ण है।


    हुसैन ने कहा, देश में कानून और व्यवस्था की बहाली अंतरिम सरकार की प्राथमिकता है, जबकि पहला लक्ष्य हासिल होने के बाद अन्य मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अंतरिम सरकार की ओर से अधिकांश मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिलने के बाद बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी पुलिस अधिकारी हड़ताल वापस लेने पर सहमत हो गए हैं। बांग्लादेश पुलिस अधीनस्थ कर्मचारी संघ ने नौकरियों में कोटा प्रणाली पर शेख हसीना सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच देशभर में हुई झड़पों के बाद हड़ताल की घोषणा भी वापस ले ली है।

    हसीना के करीबियों के इस्तीफे पूरी तरह कानूनी : मो. यूनुस
    ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी अधिकारियों के इस्तीफे पूरी तरह कानूनी हैं। क्योंकि हसीना सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्र नेताओं ने उन्हें इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया था। पिछले कुछ दिनों में देश के मुख्य न्यायाधीश, पांच जजों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर व दो डिप्टी गर्वनरों ने इस्तीफा दिया है।

    हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ दुनिया भर में प्रदर्शन
    इस बीच बांग्लादेश में हिंदुओं व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ दुनिया भर में प्रदर्शन जारी हैं। इसी क्रम में सोमवार को भी बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने ह्यूस्टन में प्रदर्शन किया व सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग की। वहीं दूसरी तरफ भारत में भी झारखंड, असम समेत कई राज्यों में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोकने व उनकी सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहे रहे हैं। ब्रिटेन में भी हिंदू समाज के लोग हिंदुओं पर हमलों को लेकर चिंतित हैं।

    प्रियंका गांधी, शशि थरूर, अखिलेश व शरद पंवार ने की निंदा
    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और शशि थरूर ने जहां बांग्लादेश में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र हिंदू मंदिरों पर हमले को ‘घृणित’ करार दिया, वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, दूसरे देश की राजनीतिक स्थिति का इस्तेमाल अपने उद्देश्यों के लिए करने वाला देश खुद को कमजोर करता है। एनसीपी नेता शरद पंवार ने कहा, अंतरिम सरकार हिंदुओं की रक्षा करे।

    संगमा ने शाह को सीमा पर सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी
    मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर उन्हें राज्य में भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति के बारे में जानकारी दी। शाह को अवैध आव्रजन के प्रयासों को रोकने के लिए सीमा पर लगाए गए रात्रि कर्फ्यू की भी जानकारी दी गई।

    Share:

    भारत ने फिर उठाई सुरक्षा परिषद में बदलाव की मांग, कहा- UNSC जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहा 

    Tue Aug 13 , 2024
    वॉशिंगटन। भारत लंबे समय से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बदलाव की मांग कर रहा है। अब एक बार फिर भारत ने मौजूदा भू-राजनीतिक परिस्थितियों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा काउंसिल में बदलाव की मांग की है और कहा है कि मौजूदा परिस्थितियों में जब दुनियाभर में संघर्ष बढ़ रहे हैं, उनमें यूएनएससी पूरी तरह से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved