ढाका: बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के रिटायर जज (Retiring Judges) को भारत (India) के साथ लगती पूर्वोत्तर सीमा से गिरफ्तार (arrested) किया है। कथित तौर पर उनकी गिरफ्तारी तब की गई, जब वह देश छोड़कर भारत आने की कोशिश कर रहे थे। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने शुक्रवार देर रात इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज शम्सुद्दीन चौधरी माणिक (Shamsuddin Chowdhury Manik) को उन्होंने देश से भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा है। बीजीबी के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर शरीफुल इस्लाम ने माणिक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। माणिक को देर रात तक बीजीबी चौकी में ही रखा गया था।
हसीना समर्थक माने जाते हैं माणिक
जस्टिस माणिक को शेख हसीना का समर्थक माना जाता है। हाल के विरोध प्रदर्शनों के दौरान वह तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने एक टीवी टॉक शो में खुलकर शेख हसीना का पक्ष लिया था और आंदोलन कर रहे छात्रों की ‘रजाकार’ कहकर आलोचना की थी। शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से माणिक अंडरग्राउंड थे। शुक्रवार रात को उनकी गिरफ्तारी की खबर आई है। जस्टिस माणिक 2022 में भी चर्चा में रहे थे, जब उन पर बीएनपी और दूसरे विपक्षी दलों के लोगों ने कथित तौर पर हमला किया था।
बांग्लादेश में कुछ समय से भारी अराजकता और उथलपुथल है। खासतौर से 5 अगस्त को शेख हसीना को पीएम पद से हटाए जाने के बाद अवामी लीग से जुड़े नेताओं और उनके समर्थकों पर कार्रवाई की जा रही है। सैकड़ों की संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बड़ी संख्या में मुकदमे कायम किए गए हैं। बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ भी हत्या के कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। देश के स्टार क्रिकेटर शाकिब उल हसन को भी हत्या के एक मुकदमे में आरोपी बनाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved