img-fluid

बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल, राजनीतिक उठापटक के बीच BCB के डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा

August 19, 2024

नई दिल्ली। बांग्लादेश (Bangladesh) में राजनीतिक उठापटक के बीच BCB के डायरेक्टर (Director of BCB) और क्रिकेट ऑपरेशन के चेयरमैन जलाल यूनुस (Chairman Jalal Younus) ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। इस दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर और क्रिकेट ऑपरेशन के चेयरमैन जलाल यूनुस ने कहा कि उन्होंने ये फैसला क्रिकेट के हित में लिया है। देश में सरकार बदलने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड जांच के दायरे में है।

अपने पद से इस्तीफे की पुष्टि करते हुए जलाल यूनुस ने क्रिकबज से कहा, ‘मैंने क्रिकेट के हित में बोर्ड के पद से इस्तीफा दे दिया है।’ उन्होंने फ्यूचर में बोर्ड में और ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद भी जताई है। इससे पहले बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने भी अपने पद से इस्तीफा देने इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि वो सरकार में सहयोग करना चाहते हैं।


जलाल के इस्तीफे से बांग्लादेश में क्रिकेट ऑपरेशन पर सबसे ज्यादा असर पड़ने वाला है। बांग्लादेश में इस साल के अंत में महिला टी20 वर्ल्ड कप होना है। लेकिन वहां के हालात की वजह से उसे भी दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है। अगर बोर्ड क्रिकेट के अध्यक्ष भी अपने पद से इस्तीफा दे देते हैं तो सरकार का हस्तक्षेप बढ़ जाएगा।

बांग्लादेश की मेंस क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है। यहां पर उन्हें वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त से होगी। पहला मुकाबला 21 से 25 अगस्त तक रावलपिंडी में होगा। जबकि दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच भी रावलपिंडी में 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच होगा।

Share:

J&K में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, जानिए कांग्रेस का प्लान, जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की पहली सूची

Mon Aug 19 , 2024
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir Assembly Elections) का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने साफ कर दिया है कि वह केंद्र शासित प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और कुछ सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करेगी. इस बीच कांग्रेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved