• img-fluid

    बांग्लादेश ने भारत के साथ लगती सीमा बंद की

  • April 26, 2021


    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) ने भारत (India) में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों (Growing corona virus infection)के मद्देजनर देश के साथ लगती अपनी सीमा को रविवार को दो हफ्तों के लिए (Closed the border for two weeks on Sunday) बंद कर दिया गया । विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमीन (Foreign Minister A.K. K. Abdul Momine) ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ हम कुछ वक्त के लिए इसे (सीमा) यात्रियों के लिए बंद कर रहे हैं।”


    उन्होंने कहा, “ बांग्लादेश ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है।” मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश के लोगों के आवागमन के लिए भूमि मार्ग दो सप्ताह तक बंद रहेगा लेकिन माल से लदे वाहनों को संचालन की इजाजत होगी। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच हवाई यात्रा 14 अप्रैल से निलंबित है।

    बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने ‘कलेरकंठ’ अखबार से कहा, “ उच्च अधिकारियों ने दो हफ्तों के लिए सीमा को बंद रखने का फैसला किया है, भारत के साथ भूमि मार्ग 26 अप्रैल से बंद रहेगा।”दोनों देशों के बीच 14 अप्रैल से उड़ान सेवा निलंबित है।

    Share:

    कांग्रेस सांसद Vivek Tankha का ऐलान-अब नहीं लडेंगे कोई भी चुनाव

    Mon Apr 26 , 2021
    जबलपुर। मप्र (MP) के जबलपुर(Jabalpur) से कांग्रेस (Corgress) के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्‍खा (Congress MP Vivek Tankha) बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे अब कभी भी कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। विवेक तन्‍खा(Vivek Tankha) ने ट्वीट कर कहा कि वह कभी जबलपुर से निश्चित ही कोई चुनाव (Election) नहीं लड़ेंगे! पर शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved