चटगांव (Chittagong)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) को चटगांव में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (bangladesh cricket team) के खिलाफ 50 रन से हार मिली है। इसके बावजूद इंग्लिश टीम (english team) ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन (75), मुशफिकुर रहीम (70) और नजमुल हसन शान्तो (53) के अर्धशतकों की बदौलत 246/10 का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड सभी विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी।
पहले खेलते हुए 17 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खोने वाली बांग्लादेश से शाकिब, शांतो और रहीम ने अर्धशतक लगाकर पारी को मजबूती दी। इन बल्लेबाजों के अलावा कोई खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिक सका और पूरी टीम 48.5 ओवर में ढेर हो गई। जवाब में इंग्लैंड को 54 के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों ने निरंतर विकेट खोए और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
स्टार ऑलराउंडर शाकिब ने अपना उम्दा फॉर्म जारी रखा और मौजूदा सीरीज का लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। यह उनके वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर का 52वां अर्धशतक रहा। उन्होंने 71 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 75 रन बनाए। शाकिब के अब 227 वनडे मैचों में 37.70 की औसत से 6,976 रन हो गए हैं। इस बीच वह 134* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 9 शतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 500 रन पूरे किए हैं।
नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए शांतो ने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 73 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल रहे। उन्होंने मुशफिकुर रहीम के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की। अनुभवी रहीम ने अपने वनडे करियर का 43वां अर्धशतक लगाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रहीम 93 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए।
तीसरे वनडे में जोफ्रा आर्चर अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने 8.5 ओवरों में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने शाकिब, मुस्ताफिजुर रहमान और तैजुल इस्लाम के विकेट चटकाए। आर्चर के अब 21 वनडे में 21.74 की औसत और 4.83 की इकॉनमी रेट से 42 विकेट हो गए हैं। आज के मैच में आर्चर के अलावा सैम कर्रन और आदिल राशिद के खाते में 2-2 विकेट आए।
शाकिब ने पूरे किए 300 विकेट
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने वनडे क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। वह बांग्लादेश के लिए 300 वनडे विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। वह 300 विकेट और 6,000 रन का डबल बनाने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले ये कारनामा शाहिद अफरीदी और सनथ जयसूर्या ने किया है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने ये कारनामा किया है। मैच में उन्होंने 35 रन देकर 4 विकेट लिए।
35 साल के शाकिब वनडे क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले 14वें खिलाड़ी बने हैं। शाकिब के बाद बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट अब्दुर रज्जाक (207) ने लिए हैं। शाकिब वनडे में बांग्लादेश के दूसरे सबसे अधिक (6,976) रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा रन तमीम इकबाल (8,132) ने बनाए हैं। शाकिब, अफरीदी (8,064 रन और 395 विकेट) और जयसूर्या (13,430 रन और 323 विकेट) के क्लब में शामिल हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved