नई दिल्ली. हिंसा की आग में झुलस रहे बांग्लादेश (Bangladesh) में बीते कई दिनों से लगातार चिंताजनक खबरें सामने आ रही हैं. छात्रों (Students) के विरोध से निकली चिंगारी से देश (Country) जल रहा है. इस बीच व्यापक पैमाने पर हिंसा अभी भी जारी है. इस बीच शेख हसीना (Sheikh Hasina) की पार्टी अवामी लीग (Awami League) के 20 नेताओं के शव बरामद किए गए हैं.
प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत पहुंचीं शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं को उपद्रवियों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. अवामी लीग के 20 नेताओं के शव बरामद हुए हैं. इन नेताओं के परिवार के सदस्यों के भी शव मिले हैं. पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की जा रही है.
सिंगर राहुल आनंदा का 140 पुराना घर फूंका
बांग्लादेश के फेमस सिंगर राहुल आनंदा का ढाका के धानमंडी में 140 साल पुराना घर उपद्रवियों ने फूंक दिया. बता दें कि आनंद का यह घर जीवंत सांस्कृतिक केंद्र हुआ करता था. उपद्रिवयों ने इसे जलाने से पहले घर में लूटपाट भी की.
शेख हसीना के मंत्री देश छोड़कर भाग रहे
तख्तापलट और शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भाग खड़े होने के बाद उनकी पूर्व कैबिनेट के मंत्रियों पर एक-एक कर गाज गिरनी शुरू हो गई है. बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री हसन महमूद को ढाका एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया है. वह भारत आने के लिए फ्लाइट लेने गए थे. तभी उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
बांग्लादेश में तख्तापलट से पहले ही शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के कई शीर्ष नेताओं और पूर्व कैबिनेट मंत्री देश छोड़ चुके थे. अवामी लीग के महासचिव और सड़क परिवहन मंत्री अब्दुल क्वादर रविवार रात को ही देश छोड़कर फरार हो गए थे. इसके साथ ही हसीना के इस्तीफे से पहले ही उनकी सरकार में मंत्री रहे अनिसुल हक देश छोड़कर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए थे.
बांग्लादेश के 27 जिलों में हिंदुओं पर हमले
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से बड़े पैमाने पर हिंसा जारी है. इस बीच देश के 27 जिलों में हिंदुओं पर हमले की खबरें हैं. कहा जा रहा है कि बड़े पैमाने पर मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है.
पुलिस थाने और इमारतों में लगाई आग
शेख हसीना के इस्तीफे के बाद उपद्रवियों ने कई पुलिस थानों और इमारतों में लूटपाट की की. ढाका के मीरपुर मॉडल पुलिस स्टेशन को भी उपद्रवियों ने आग लगा दी थी. इससे थाना जलकर खाक हो गया. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, कई शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने मीरपुर पुलिस स्टेशन पहुंचकर स्टेशन के जले हुए हिस्से की सफाई की. बांग्लादेश में हिंसा के दौरान घायल हुए लोगों को इलाज के लिए पेट्रापोल बॉर्डर के जरिए भारत लाया जा रहा है.
पुलिसकर्मी कर रहे हैं हड़ताल
बांग्लादेश के पुलिस सर्विस एसोसिएशन (BPSA) ने मंगलवार को हड़ताल का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि जब तक हर पुलिसकर्मी की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती, हम हड़ताल करते रहेंगे. बता दें कि सोमवार को बांग्लादेश में 400 से अधिक पुलिस स्टेशनों पर हमला किया गया था. इस दौरान कई पुलिसकर्मी मारे गए थे.
हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा
बांग्लादेश के जमात-ए-इस्लामी ने स्वीकार किया है कि बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अल्पसंख्यकों को निशाना जा रहा है. उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि हिंदू मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है.
बांग्लादेश के पुलिस प्रमुख चौधरी अल-मामुन बर्खास्त, मैनुल इस्लाम बने नए आईजीपी
शेख हसीना द्वारा नियुक्त बांग्लादेश के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून को मंगलवार देर रात बर्खास्त कर दिया गया. द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक मिनिस्ट्री ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन ने मंगलवार को घोषणा की कि ट्रैफिक और ड्राइविंग स्कूल के कमांडेंट मोहम्मद मैनुल इस्लाम नए पुलिस महानिरीक्षक होंगे. बर्खास्त आईजीपी अल-मामून कॉन्ट्रैक्ट पर थे. वह दो साल पहले ही अपनी सेवानिवृत्ति की उम्र पूरी कर चुके थे और पूर्ववर्ती सरकार ने उन्हें सेवा विस्तार दिया था.
खालिदा जिया के बेटे तारिक आज लौटेंगे बांग्लादेश
खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान आज बांग्लादेश लौट रहे हैं. वह शाम के समय ढाका में एक रैली में शामिल होंगे. तारिक सालों से लंदन में रह रहे थे. लेकिन अब शेख हसीना के पलायन के बाद वापस वतन लौट रहे हैं.
ढाका से दिल्ली पहुंचा एअर इंडिया का विमान
ढाका से एअर इंडिया की एक फ्लाइट दिल्ली पहुंची. विमान से उतरे एक यात्री ने कहा,’अब (बांग्लादेश में) स्थिति काफी हद तक नियंत्रित है. कारखाने, कार्यालय, बैंक, कॉलेज और स्कूल कल से चालू हो जाएंगे. मैं यहां अपने परिवार से मिलने आया हूं. अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की खबरों पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है वहां सबकुछ ठीक है.’ वहीं, एक दूसरे यात्री ने बताया कि वह इलाज कराने भारत आया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved