• img-fluid

    बैंकॉक: रसायन फैक्ट्री में आग के बाद फैला जहरीला धुआं, पांच किमी क्षेत्र खाली करने का आदेश

  • July 07, 2021

    बैंकॉक। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक (Thailand’s capital Bangkok) के बाहर स्थित एक रसायन फैक्ट्री में लगी आग (fire in chemical factory) 24 घंटे से ज्यादा वक्त की मशक्कत के बाद बुझा दी गई। मिंग डिह रसायन फैक्ट्री में आग लगने की घटना में 60 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें एक दर्जन आपात सेवा से जुड़े कर्मी हैं। 30 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। एक व्यक्ति की घटना में मौत हुई है। उसकी पहचान 18 वर्षीय दमकल स्वयंसेवक के तौर पर हुई है। इस हादसे के बाद इलाके में जहरीले धुएं का गुबार (A plume of toxic fumes in the area) छा गया। पांच किलोमीटर क्षेत्र के लोगों को वहां से हटने को कहा (Order to vacate five kilometer area)गया। इलाके में अब भी खतरा कायम है।
    अधिकारियों ने फोम और प्लास्टिक पेलेट बनाने वाली फैक्ट्री के पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को वहां से हटाने का आदेश दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रसायन के धुएं में सांस लेने से चक्कर आ सकते हैं, उल्टी हो सकती है और लंबे समय में कैंसर भी हो सकता है। यह फैक्ट्री बैंकाक हवाई अड्डे के पास स्थित है।



    देश के प्रदूषण नियंत्रण विभाग के प्रमुख एत्तोपोल चारोएनचान्सा ने कहा कि टीमें फैक्ट्री के क्षेत्र की वायु गुणवत्ता और पानी की जांच कर रही हैं और वे कुछ लोगों को घर लौटने की इजाजत देने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने चेताया कि बारिश का अनुमान जताया गया है और अगर बरसात होती है तो यह रसायन को जल स्रोत में मिला देगी जिसे नियंत्रण करना मुश्किल होगा।

    पीएम ओचा ने दिया यह निर्देश
    प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा ने कहा है कि उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे मिट्टी, भूजल, शहर के पेयजल और हवा में प्रदूषण की सीमा को लेकर अधिक से अधिक जानकारी एकत्र करें ताकि कम और लंबी अवधि में इसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों को कम किया जा सके। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किए एक बयान में कहा कि आग पर भले ही काबू पा लिया गया है लेकिन सरकार का काम अभी पूरा नहीं हुआ है।

    100 घरों, 15 कारों को पहुंचा नुकसान
    अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती विस्फोट की वजह से करीब 100 घर और 15 कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं। स्टाइरीन मोनोमर का उपयोग डिस्पोजेबल फोम प्लेट, कप और अन्य उत्पादों के उत्पादन में किया जाता है और अगर इसमें आग लग जाए तो इसमें से जहरीला धुआं निकलता है।

    Share:

    OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन जल्‍द देगा दस्‍तक, जानें किन खुबियों से होगा लैस

    Wed Jul 7 , 2021
    OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख कथित रूप से लीक हो गई है। एक टिप्सटर का दावा है कि यह फोन ग्लोबली 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। बता दें, यह स्मार्टफोन पिछले काफी समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और इसके डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी ऑनलाइन सामने आती रहती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved