• img-fluid

    100 बिस्तर का होगा बाणगंगा अस्पताल

  • July 10, 2021

    प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने को कहा
    इंदौर।  कोविड (covid) की तीसरी लहर (third wave) को देखते हुए बाणगंगा अस्पताल (Banganga Hospital) को अब 100 बिस्तरों (100 beds) का बनाया जाएगा। फिलहाल यहां 30 बेड हैं, लेकिन आसपास की बस्तियों को देखते हुए इस अस्पताल में लंबे समय से बेड बढ़ाने की मांग भी की जा रही थी।
    कल कोविड की समीक्षा बैठक में प्रभारी एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इस पर स्वीकृति दे दी और कहा कि राज्य शासन को इसका प्रस्ताव अतिशीघ्र भिजवा दिया जाए और इस मामले में वे जल्द ही स्वीकृति दे देंगे। इसको लेकर पूर्व विधायक सुदर्शन  गुप्ता (Sudarshan Gupta)  ने मिश्रा से कहा था कि यह बस्ती क्षेत्र हैं और यहां एक बड़े अस़्पताल की आवश्यकता है। इसके पहले बाणगंगा अस्पताल को 30 बिस्तरों का शिवराज सरकार ने ही किया था और शुभारंभ करने खुद मुख्यमंत्री आए थे। इस पर मिश्रा ने तुरंत इस पर स्वीकृति दे दी और कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर (third wave) को देखते हुए जल्द ही यहां बेड बढ़ाकर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कलेक्टर को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दूसरे अस्पतालों में भी तीसरी लहर (third wave) को देखते हुए इंतजामों की समीक्षा भी की गई। पात्रता पर्ची को लेकर भी चर्चा की गई, जिसमें अब लोगों को स्थायी पात्रता पर्ची देने संबंधी आदेश दिए गए।


    गौड़ के यहां गाय को खिलाई घास, वाहन में घूमे
    कल इंदौर से रवाना होते वक्त प्रभारी मंत्री मिश्रा विधायक मालिनी गौड़ ( Malini Gaur) के निवास पर पहुंचे। एबी रोड (AB Road) पर बने उनके निवास फागुन में इको फ्रेंडली वाहन में बैठकर वे अंदर घूमे और गाय का घास भी खिलाई। इस मौके पर 4 नंबर विधानसभा के प्रमुख नेता और मंडल अध्यक्ष मौजूद थे।

    Share:

    देशभर में ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनना शुरू, मध्यप्रदेश में रोके

    Sat Jul 10 , 2021
    1 जनवरी से शुरू होना थी सुविधा, लेकिन दो जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ही किया जा रहा है काम इन्दौर। संजीव मालवीय देशभर में घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Online Learning Driving License) बनाने की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दो जिलों को छोड़ दिया जाए तो अभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved