• img-fluid

    बेंगलुरु : शख्स को रास नहीं आया कुत्ते का भौंकना, गोली मारकर कर दी हत्या

  • September 20, 2022

    बेंगलुरु। दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में हाल ही में कुत्तों के हमले की कई खबरें सामने आई हैं. इसमें पालतू डॉग से लेकर स्ट्रीट डॉग्स (street dogs) भी शामिल हैं. इसके बाद लोगों का रवैया डॉग्स को लेकर थोड़ा बदलता जा रहा है. लोग अपनी सेफ्टी के कई उपाय कर रहे हैं. वहीं बेंगलुरू(Bangalore) में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां डोड्डाबल्लापुरा के मेडागोंडानहल्ली (madagondanahalli) में एक व्यक्ति ने अपनी एयरगन (airgun) से एक कुत्ते की हत्या कर दी. घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. आरोपी की पहचान कृष्णप्पा (45) के रूप में हुई है.



    बताया जा रहा है कि कृष्णप्पा ने कुत्ते को सिर्फ इसलिए गोली मारी (shot shot), क्योंकि वह उसके भौंकने से नाराज था. पुलिस के अनुसार कृष्णप्पा ने कुत्ते को कई बार गोली मारी, क्योंकि वह कथित तौर पर उस पर भौंक रहा था. हालांकि शुरुआती फायरिंग के बाद कुत्ता वहां से भाग गया. लेकिन कृष्णप्पा ने उसका पीछा किया और एक खेत में उस पर दोबारा फायरिंग कर दी. इस दौरान आरोपी ने कुत्ते पर कई राउंड फायर किए.

    खबर के मुताबिक डॉग की देखभाल करने वाले एक स्थानीय व्यक्ति हरीश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. लिहाजा आऱोपी के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और IPC की धारा 429 (मवेशियों को मारना या अपंग करना, आदि) के तहत FIR दर्ज कर ली है. पुलिस ने बताया कि आऱोपी के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

    वहीं हाल ही में केरल के कासरगोड (Kasaragod) का एक मामला सामने आया था, जिसमें एक पिता एयर गन लेकर अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए निकले थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जो शख्स आवारा कुत्तों के डर से हाथों में एयर गन लेकर बच्चों को स्कूल पहुंचाने निकले थे, उनका नाम समीर है. राज्य भर में आवारा कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं के बीच अब समीर का यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

    Share:

    भर्ती में कटौतीः बैंकों में आधी रह गई क्लर्कों की संख्या, RBI के रोजगार डेटा से हुआ खुलासा

    Tue Sep 20 , 2022
    नई दिल्ली। बैंकों (Banls) में बाबुओं (clerks) की संख्या लगातार कम हो रही है। तकनीक का इस्तेमाल (technology use) कर फाइलों को डिजिटल माध्यम (digital medium of files) से भेजने तथा लोगों के शाखाओं में जाने के बजाय ऑनलाइन लेनदेन (online transaction) को प्राथमिकता देने के कारण बैंकों ने धीरे-धीरे क्लर्क भर्ती में कटौती की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved