इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर (indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (devi ahilyabai holkar international airport) से कल दोपहर बैंगलुरु (bangalore) जा रहा एक विमान उड़ान भरने से ठीक पहले खराब हो गया। विमान के इंजन में तकनीकी खराबी (technical glitch)आ गई। इस पर विमान में सवार सभी यात्रियों को उतारकर वापस टर्मिनल में भेजा गया। बाद में विमान का सुधार ना हो पाने पर नागपुर से दूसरा विमान बुलवाकर यात्रियों को रात को बैंगलरु भेजा गया। अच्छी किस्मत रही कि समय रहते ही गड़बड़ी का पता चल गया, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयर लाइंस (indigo airlines) का विमान (6ई-6402) चंडीगढ़ से दोपहर 2.05 बजे इंदौर आकर 3.10 बजे बैंगलुरु जाता है। कल यह विमान तय समय पर चंडीगढ़ से इंदौर पहुंचा। बैंगलुरु जाने के लिए इसमें 130 यात्रियों को बैठाया गया। इसके बाद विमान को उड़ान भरने के लिए रनवे तक ले जाने के लिए जब पायलट ने इंजन स्टार्ट किया तो उसे कुछ गड़बड़ी का आभास हुआ। पायलट ने तुरंत इसकी जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल और एयर लाइंस के ग्राउंड स्टाफ को दी। इस पर तुरंत इंजीनियर्स की टीम विमान पर पहुंची और विमान की जांच की गई। जांच में विमान के दाएं इंजन में तकनीकी खराबी की बात सामने आई। इस पर तुरंत विमान का सुधार शुरू किया गया, लेकिन करीब एक घंटे बाद भी जब सुधार नहीं हो सका और इंजीनियर्स को इसमें और ज्यादा समय लगने और कुछ खराब पाट्र्स बदलने की जरूरत महसूस हुई तो उन्होंने इस विमान को तुरंत उड़ान भरने में अनफिट बता दिया। इसके बाद विमान में ही परेशान हो रहे यात्रियों को इसकी जानकारी देते हुए विमान से उतारकर वापस टर्मिनल बिल्डिंग में भेजा गया।
हंगामे के बाद नागपुर से बुलाया दूसरा विमान
यात्रियों को विमान से उतारने के बाद भी इंजीनियर्स की टीम विमान को ठीक करने का प्रयास करती रही। इस दौरान यात्री एयरपोर्ट पर ही परेशान होते रहे। कुछ यात्रियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए दूसरे विमान से भेजने की भी मांग की। इस दौरान कुछ यात्रियों ने हंगामा भी किया। विमान के सुधार में सफलता नहीं मिलने पर कंपनी ने यात्रियों को बैंगलुरु भेजने के लिए नागपुर से दूसरा विमान बुलाया। यह विमान शाम 7.30 बजे इंदौर आकर यात्रियों को लेकर 8.05 बजे इंदौर से रवाना हुआ।
खराब विमान अब भी इंदौर में, चल रहा सुधार
अधिकारियों ने बताया कि खराब विमान अब तक इंदौर में ही है और इसका सुधार कार्य जारी है। इसके सुधार के लिए रात को ही दिल्ली से आने वाली फ्लाइट में कुछ एक्सपट्र्स और जरूरी पाट्र्स बुलवाए गए थे। उम्मीद है आज दोपहर तक विमान का सुधार पूरा हो जाएगा और इसे उड़ान भरने की अनुमति मिलने पर इसे खाली ही दिल्ली या मुंबई रवाना किया जाएगा। जहां फाइनल चेक होने के बाद इसे दोबारा यात्री परिवहन में लगाया जाएगा। इससे पहले भी कई बार कंपनी के विमान इंदौर सहित अन्य शहरों में खराब हो चुके हैं, जिससे कई बार उड़ानें लेट हुई हैं और कई बार उड़ानों को निरस्त भी किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved