• img-fluid

    MP: चूड़ी कारोबारी की 125 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्तियां Attach

  • April 01, 2021

    • मप्र में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई

    भोपाल। आयकर विभाग (Income tax department) ने राजधानी के चूड़ी और जमीन कारोबारी पीयूष गुप्ता (Piyush Gupta) की लगभग 125 करोड़ रुपए बाजार मूल्य की 225 बेनामी संपत्तियां अटैच कर दी हैं। ये संपत्तियां भोपाल और मप्र के अन्य जिलों के अलावा मुंबई के गोरेगांव, आगरा, गोवा में हैं। करीब 265 एकड़ रबके की जमीनें मिली हैं, इनमें 45 प्लॉट, दुकान और फ्लैट भी शामिल हैं। बता दें कि विभाग ने पिछले साल अगस्त 2020 में गोल्डन कंपनी (Golden Company) के मालिक पीयूष गुप्ता (Piyush Gupta) के कई ठिकानों पर छापा मारा था। आयकर विभाग (Income tax department) ने प्रदेश में बेनामी संपत्ति पर अब तक यह बड़ी कार्रवाई की है। आयकर (Income Tax) ने छापे के दौरान जब्त दस्तावेजों से खुलासा हुआ था कि गुप्ता ने अपने कुछ कर्मचारियों के नाम से करोड़ों रुपए की संपत्तियां खरीदी हैं। जबकि कर्मचारियों को इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था। आयकर सूत्रों के मुताबिक गुप्ता की कंपनी में कई रिटायर्ड अफसरों के निवेश का भी पता चला है। फिलहाल उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

    30 संपत्तियां, इनमें जमीन, घर, फ्लैट भी
    जानकारी के मुताबिक यह बेनामी संपत्तियां 30 अलग-अलग लोगों के नाम से खरीदी गई थीं। इनमें ज्यादातर गुप्ता की कंपनी के कर्मचारी हैं। इसके अलावा कई जमीनें रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई थी। भोपाल में सिविल लाइन, एमपी नगर, श्यामला हिल्स, सिग्नेचर रेजीडेंसी, बीडीए कॉलोनी समेत शहरों से सटे 40 गांवों में जमीनें खरीदी गईं। इन सभी संपत्तियों की खरीदी के लिए 8 बैंकों के करीब 35 से अधिक बैंक खातों से भुगतान किया जाना पाया गया है।

    Share:

    रूस ने फिर चौंकाया, जानवरों के लिए दुनिया की पहली वैक्सीन का किया रजिस्ट्रेशन

    Thu Apr 1 , 2021
    दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ वैक्सीनेशन कार्यक्रम (Vaccination Drive) शुरू हो चुका है और अब तक करोड़ों लोगों को वैक्सीन दिए जाने की खबरें आ चुकी हैं। इस बीच, ताज़ा खबर यह है कि दुनिया की ऐसी पहली वैक्सीन रूस में रजिस्टर की गई है, जो जानवरों को कोरोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved