img-fluid

डाकुओं ने जेल को डायनामाइट से उड़ाया, 800 कैदियों को छुड़ाया

October 24, 2021

अबुजा। नाइजीरिया (Nigeria) के अबुजा (Abuja) में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है.  ओयो (Oyo) प्रांत में डाकुओं ने एक जेल पर हमला (Attack Jail) कर दिया और अपने 800 साथियों को छुड़ा लिया। जेल कराम्चारियो (staff) के मुताबिक, बड़ी संख्या में बंदूकधारी शुक्रवार देर रात को जेल के बाहर इकट्ठा हो गए. इसके बाद उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. फिर जेल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की लेकिन वो बंदूकधारियों को रोक नहीं पाए. इसके बाद डाकुओं ने डायनामाइट (Dynamite) से जेल की दीवार को उड़ा दिया।


800 से ज्यादा कैदी जेल से भागे
इसके बाद डाकू जेल के अंदर घुस गए और अपने साथियों को छुड़ा लिया. जेल की दीवार टूटने के बाद जेल से 834 कैदी भाग गए. हालांकि पुलिस ने अभियान चलाकर 262 भागे कैदियों को फिर से पकड़ लिया है और 575 कैदियों की तलाश जारी है. सभी फरार कैदी अंडर ट्रायल थे.जेल के अधिकारियों ने कहा कि राहत की बात ये है कि डाकू महिला कैदियों के सेल तक नहीं पहुंच पाए. वो महिला कैदियों को नुकसान नहीं पहुंचा पाए. डाकू अपने साथियों को छुड़ाने के लिए लगातार जेल को निशाना बना रहे हैं. ओयो प्रांत की जेल पर हुआ हमला इस साल जेल पर हुआ तीसरा बड़ा हमला है. इसी साल अप्रैल महीने में इमो (Imo) प्रांत की जेल पर हमला करके डाकुओं ने 1,800 कैदियों को छुड़ा लिया था. इसके अलावा पिछले महीने कोगी (Kogi) प्रांत में डाकू जेल पर हमला करके 266 कैदियों को छुड़ा ले गए थे।

Share:

इंदौर में बनने वाला फिश एक्वेरियम झमेले में, पूरे देश में विशेषज्ञ नहीं

Sun Oct 24 , 2021
विदेशों में तलाश…मुंबई में भी नहीं मिले विशेषज्ञ लंबी टनल के अंदर दिख सकेंगी तमाम प्रजाति की मछलियां इंदौर।  प्राणी संग्रहालय (Zoological Museum) में बनने वाले 45 से 50 करोड़ के फिश एक्वेरियम (Fish Aquarium) के लिए नगर निगम (municipal Corporation)  अफसरों को विशेषज्ञ ढूंढऩे के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है, क्योंकि इस प्रकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved