• img-fluid

    बांधवगढ़ : Buffer zone के पास अवैध रेत खनन

  • March 17, 2021

    • जाजागढ़ में रेत माफिया खुलेआम छलनी कर रहे पिपहि नदी का सीना, अधिकारी एक दूसरे पर थोप रहे जवाबदेही

    भोपाल। प्रदेश (Pradesh) में खनन माफिया किस कदर हावी है इसकी बानगी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) के पास देखने को मिल रही है। टाइगर रिजर्ब (Tiger Reserve) के वफर एरिया (Wafer area) से लगे संवेदनशील क्षेत्र जाजागढ़ के पिपहि नदी का सीना चीरने में लगा रेत माफिया का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि यहां रेत खनन में खुलेआम मनमानी कर पानी के अंदर से रेत निकाली जा रही है। जानकार बताते हैं कि जाजागढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) का संवदेनशील क्षेत्र है, यहां वन्यप्राणियों का मूवमेंट बना रहता है। जंगल के अंदर तक नदियों से रेत खनन से पानी का बहाव प्रभावित होगा। नदी का इकोसिस्टम (Ecosystem) तबाह हो जाएगा और इसका सीधा असर वन्यप्राणियों के विचरण और उनके जीवन पर पड़ेगा। रेत के मनमाने खनन पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) और कटनी जिले के राजस्व विभाग के अधिकारी आमने-सामने हैं। दोनों विभाग के अफसर एक दूसरे पर जवाबदेही की बात कहकर कार्रवाई से करने से बच रहे हैं।

    एक दूसरे पर जवाबदेही थोपी
    बरही तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी ने बताया कि जाजागढ़ स्थित पिपहि नदी में मनमाना खनन पर वन विभाग को कार्रवाई के लिए देखना चाहिए। राजस्व एरिया में खनन हो रहा है तो हम जांच करवाएंगे। तीन माह पहले जांच के दौरान ऐसा कुछ मामला सामने नहीं आया था। अगर रेत का अवैध खनन किया जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।

    हमारे एरिया में खनन होगा तो करेंगे कार्रवाई
    बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर विसेंट रहीम ने बताया कि जाजागढ़ स्थित पिपहि नदी में रेत खनन बफर एरिया या संवदेनशील क्षेत्र में होगा तो कार्रवाई की जाएगी। करीब तीन माह पहले ऐसी एक शिकायत में जांच करने टीम गई थी खनन का क्षेत्र राजस्व एरिया का निकला था। फिर भी वर्तमान परिस्थितियों की जांच करवाएंगे।

    कलेक्टर का आदेश भी हवा
    जिलेभर में रेत व दूसरी खनिज का अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए कलेक्टर द्वारा जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में निर्देश जारी कर कर्मचारियों व पटवारियों की ड्यूटी लगाई थी। जानकर ताज्जुब होगा कि दो माह में कलेक्टर का आदेश फाइलों में ही दबकर रह गया। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा फरवरी माह में की गई महज सात कार्रवाई को बेहतर बता रहे हैं। जबकि खनन में मनमानी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए स्थापित जांच नाकों से निकलने वाले खनिज वाहनों ईटीपी की सघन जांच के निर्देश दिए गए थे।

    Share:

    WhatsApp को टक्कर देने वाला Signal App को इस देश में किया गया बंद, जानिए क्यों

    Wed Mar 17 , 2021
    डेस्क। एनक्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप सिग्नल (Encrypted Messaging App Signal) को चीन में बैन कर दिया गया है। लेटेस्ट सोशल मीडिया (Soshal Midiya) सर्विस उस देश में काम कर रहा था जहां की सरकार फ्लो ऑफ इंफॉर्मेशन पर कंट्रोल करती है। मंगलवार तक चीनी यूजर्स को ऐप का इस्तेमाल करने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Private […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved