सागर। जिले में जल्द ही केन्द्रीय विद्यालय (Central School) की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए भूमि का चयन भी कर लिया गया है। बंडा में 8 एकड़ भूमि पर शीघ्र ही केंद्रीय विद्यालय अपना आकार लेगा।
अनुविभागीय अधिकारी शशि मिश्रा ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पत्र के माध्यम से बंडा के पटवारी हल्का नंबर 43 की भूमि के खसरा क्रमांक 214/1 में से 8 एकड़ जमीन की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि खसरा क्रमांक 214/1 में से 8 एकड़ भूमि जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय (Central School) बनाए जाने के लिए प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि उक्त भूमि पर यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति है तो वह 22 मार्च 2021 तक अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, बण्डा में उपस्थित होकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। अन्यथा की स्थिति में उक्त भूमि केंद्रीय विद्यालय को प्रदान की जा सकेगी। (हि.स.)