• img-fluid

    Ban vs Sri: मैच में खुलें आम उड़ीं खेल भावना की धज्जियां, श्रीलंकाई टीम हार झेलने के बाद ‘हैंड शेक’ से किया इनकार

  • November 07, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। बांग्लादेश वर्सेस श्रीलंका वर्ल्ड कप 2023 का (world cup 2023)38वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium)में खेला गया। इस पूरे मैच के दौरान माहौल गरमाया (heated the atmosphere)रहा। पहली पारी में जहां बांग्लादेशी कप्तान शाकिब (bangladeshi captain shakib)अल हसन ने ‘टाइम आउट’ के चलते श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ अपील कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई, वहीं दूसरी पारी में मैथ्यूज ने शाकिब का विकेट लेकर अपना बदला लिया। मगर खेल भावना की धज्जियां उस समय उड़ी जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया। क्रिकेट के मैदान पर बहुत कम ऐसा नजारा देखने को मिलता है। मैच के दौरान चाहे कितना भी बड़ा विवाद क्यों ना हो जाए दोनों टीमों के खिलाड़ी अंत में हैंड शेक कर एक दूसरे को खेल को जरूर सराहते हैं और खेल भावना को बनाए रखते हैं, मगर बांग्लादेश वर्सेस श्रीलंका मैच के बाद ऐसा देखने को नहीं मिला।


    रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंकाई टीम हार झेलने के बाद सीधा अपने डग आउट की तरफ चली गई। उनके कप्तान कुसल मेंडिस ने टीम को हैंड शेक करने से मना किया और वह पूरी टीम को लेकर अपने डग आउट की ओर चले गए। वहीं बांग्लादेश के दोनों बल्लेबाज भी बिना हाथ मिलाए अपने डग आउट की तरफ गए, हालांकि शाकिब अल हसन ने बाद में आकर अंपायरों और कुछ श्रीलंकाई सपोर्ट स्टाफ से हाथ मिलाया।

    https://twitter.com/single_soul1/status/1721567438767095867?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1721567438767095867%7Ctwgr%5E78d5aa799697d113926bc46476074438675e969c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-sri-lanka-players-refused-to-shake-hands-with-bangladesh-players-after-ban-vs-sl-world-cup-2023-match-8945162.html

    बात मुकाबले की करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने चरिस असलांका के शतक के दम पर बांग्लादेश के सामने 280 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा बांग्लादेश ने नजमुल हुसैन शान्तो (90) और शाकिब अल हसन (82) के शानदार अर्धशतकों की मदद से 41.1 ओवर में ही कर लिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी हुई थी। श्रीलंका इस हार के बाद वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गया है, वहीं अब उनपर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के डायरेक्ट क्वालिफिकेशन के रेस से भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

    Share:

    अलीगढ़ में BJP नेताओं पर दबंगाई का आरोप, ‘घर बिकाऊ है’ का पोस्टर

    Tue Nov 7 , 2023
    अलीगढ़ (Aligarh) ! उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के सासनीगेट क्षेत्र में मुहल्ला पक्की सराय (mohalla pakka sarai) के लोगों ने एक भाजपा नेता पर दंबगई के आरोप लगाए हैं। पार्टी के दो बड़े नेताओं को भी कठघरे में खड़ा किया है। आरोप है कि बीजेपी के एससी एसटी मोर्चा से जुड़ा यह नेता शराब पीकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved