img-fluid

Ban vs Ire : बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 में आयरलैंड को 77 रनों से हराया

March 30, 2023

चटगांव (Chittagong)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) ने चटगांव में खेले गए दूसरे टी-20 (second t20) में आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland cricket team) को 77 रन (beat by 77 runs) से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बारिश से प्रभावित मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटन दास के अर्धशतक (83) की बदौलत 17 ओवर में 202/3 का स्कोर बनाया। जवाब में शाकिब अल हसन की घातक गेंदबाजी (5/22) के सामने आयरिश टीम 125/9 रन ही बना सकी।

बारिश से प्रभावित मैच 17-17 ओवरों का खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटन दास (83), रोनी तालुकदार (44) और शाकिब (38*) की पारियों की मदद से विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में आयरलैंड ने 26 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद भी मेहमान टीम ने निरंतर अपने विकेट गंवाए। दूसरी तरफ शाकिब ने अविश्वसनीय किया और आयरलैंड लक्ष्य से दूर रह गई। आयरलैंड से कर्टिस कैम्फर ने सर्वाधिक 50 रन बनाए।


लिटन ने 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है, जो मोहम्मद अशरफुल के नाम था। बता दें कि पूर्व बांग्लादेशी कप्तान अशरफुल ने टी-20 विश्व कप 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया था। बांग्लादेश से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक भी लिटन के ही नाम (21 गेंदों में) दर्ज है।

लिटन और रोनी ने मिलकर 124 रन की साझेदारी की, जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहले विकेट के लिए बांग्लादेश से सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इसके अलावा यह बांग्लादेश से किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। लिटन की पारी के दम पर बांग्लादेश ने 7.1 ओवर में ही अपने 100 रन पूरे कर लिए थे, जो कि उनकी टीम से सबसे तेज 100 रन हो गए हैं।

शाकिब ने बल्लेबाजी में 24 गेंदों में नाबाद 38 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 200 के पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। इस बीच उन्होंने तौहीद हृदय के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। गेंदबाजी में उन्होंने 22 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने दूसरी बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है।

इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत शाकिब टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मैच में उन्होंने अपने विकेटों की संख्या 136 तक पहुंचा दी है। शाकिब ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया है। साउथी के नाम इस फॉर्मेट में 134 विकेट दर्ज हैं। इस बीच शाकिब टी-20 क्रिकेट में 450 विकेट के आंकड़े को छूने वाले विश्व के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।

इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 31 मार्च को खेला जाएगा। यह बांग्लादेश की आयरलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पांचवी जीत है। इनसे पहले 2012 में उन्होंने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। दूसरी तरफ आयरलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 2009 में अपनी इकलौती जीत दर्ज की थी।

मध्यक्रम के बल्लेबाज कर्टिस कैम्फर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 30 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली। यह बांग्लादेश के खिलाफ उनका पहला अर्धशतक भी है।

Share:

IPL 2023: इन पांच विदेशी तेज गेंदबाजों पर रहेंगी सबकी नजर

Thu Mar 30 , 2023
मुम्बई (Mumbai)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) के आगामी सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होनी है। पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings- CSK) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans-GT) के बीच खेला जाएगा। इस बार भी विदेशी तेज गेंदबाजों (foreign fast bowlers) के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। पैट कमिंस कोलकाता नाइट राइडर्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved