भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की। CM ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि जिन भी जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा है, उन जिलों में सख्त Lockdown लगाया जाए। CM की मीटिंग के बाद ही कई जिलों के अधिकारियों ने इलाके में पाबंदियां लगा दीं। कई जिलों में तो शादियों पर भी पांबदी लगा दी गई है।
इन जिलों में शादियों पर लगी पाबंदी
भोपाल और इंदौर जिले में शादियों पर रोक के बाद दो अन्य जिलों में भी शादियों पर रोक लगा दी गई। रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने निर्देश जारी करते हुए जिले में आगामी 7 मई तक सभी वैवाहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी। जिले में 7 मई तक ही लॉकडाउन भी रहेगा। बड़वानी जिला कलेक्टर ने कुछ दिनों पहले निर्देश जारी करते हुए 1 मई से शादियों पर रोक लगाई थी। जिसमें बदलाव करते हुए उन्होंने बताया कि जिले में अब 6 मई से शादियां नही होंगी। साथ ही यहां 10 मई तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा।
इन जिलों में बढ़ा Lockdown
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved