इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब में कृषि विश्वविद्यालय फैसलाबाद छात्र-छात्राओं के पहनावे व रहन-सहन पर पाबंदियां लगाई हैं। टोबा टेक सिंह स्थित सब-कैंपस में लड़कों को स्किनफिट मल्टी पॉकेट, फेडेड या कटी-फटी जींस, ट्राउजर के चप्पल और संदेश लिखें टी-शर्ट पहने से रोक दिया। वे पोनी टेल व लंबे बाल भी नहीं रखेंगे।
लड़कियों को इन पाबंदियों के साथ बालियां, स्लीपर, ब्रेसलेट आदि न पहनने के लिए कहा है। कुछ माह पहले भी फेडरल डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन (FBI) ने इसी प्रकार के प्रतिबंधों की घोषणा की थी। आदेश में कहा कि लड़कियां जींस के साथ स्लीक्लैस टीशर्ट व शर्ट, हल्की पारदर्शिता वाले या स्किन टाइट परिधान, चमकदार आभूषण, पायल न पहनें। उन्हें हैवी मेकअप भी नहीं करने के लिए कहा है।
शिक्षण संस्थानों पर नियंत्रण करने वाले एफडीई ने इससे पहले दिए आदेश में शिक्षिकाओं से कहा था कि वे जींस व टाइट कपड़े न पहनें। पुरुषों को जींस, टीशर्ट से रोका था। बाल कटवाने, दाढ़ी ट्रिम करने, नाखून काटने जैसे निर्देश भी दिए थे। विश्वविद्यालय से पहले खैबर पख्तूनख्वा के दो विश्वविद्यालय ने भी सख्त ड्रेस कोड लागू किया था।
पंजाब के टोबा टेक सिंह स्थित कृषि विद्यालय में विद्यार्थियों के पहनावे व रहन-सहन पर बंदिशें
पाकिस्तान में बिजली गैस के लिए प्रदर्शन
बिजली और गैस की कटौती से जूझ रहे पाकिस्तान के लक्की शहर में बड़ी संख्या में नकाबपोश महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया दर्शन के अनुसार महिलाओं ने बल्लू से मियांवाली जोड़ने वाली सड़क पर जाम लगा दिया। बिजली और गैस की किल्लत के नारे लिखी तख्तियां थी। महिलाओं ने बताया बिजली की समस्या बढ़ा दी हैं।
किसानों का खाद के लिए विरोध प्रदर्शन
द डॉन की खबर के अनुसार, खाद विक्रेताओं की हड़ताल से यूरिया न मिलने से परेशान पीरमहल के किसानों प्रदर्शन करते हुए फैसलाबाद मुल्तान हाईवे और रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगा दिया इससे हाइवे पर 1 घंटे तक ट्रैफिक बंद रहा। किसानों ने कहा कि सरकारी मूल्य पर खाद भेजना भरोसा दिलाया गया था लेकिन घंटों बाद भी नहीं मिली। किसानों ने बुधवार से खाद की तहत कीमत पर उपलब्ध कराने का आश्वासन के बाद धरना खत्म किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved