भोपाल। मध्यप्रदेश में गुंडे बदमाशों का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। प्रदेश में गुंडों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत लगातार गुंडों के जुलूस निकाले जा रहे हैं। इस पर मानवाधिकार आयोग ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। आयोग का कहना है कि पुलिस को जुलूस निकालकर अपमानित करने का कोई हक नहीं है। पुलिस मुख्यालय ने मानवाधिकार आयोग की अपील को मानते हुए प्रदेश में गुंडों का जुलूस नहीं निकालने की बात कही है।
मास्क नहीं पहना तो दफ्तर प्रतिष्ठान होंगे सील
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए सरकार कड़ी सख्ती करने जा रही है। दफ्तर और प्रतिष्ठानों में बिना मास्क पाए जाने पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर 3 दिन तक दफ्तर सील कर दिया जाएगा। साथ ही प्रतिष्ठान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मास्क मुंह पर ढंके होने के बजाय गर्दन पर लटका मिला तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved