उज्जैन। आज से महाकाल दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। ऐसा करने पर उन्हें 200 रुपए जुर्माना देना होगा। दर्शन से पहले निर्धारित तीन स्थान पर उन्हें मोबाइल लॉकर में जमा करने होंगे। इसके लिए 15 हजार लॉकर बनाए गए हैं। महाकाल लोक में मोबाइल को प्रतिबंधित नहीं किया गया है।
महाकाल मंदिर समिति ने आज से महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद आज से महाकाल दर्शन हेतु प्रवेश से पहले तीन स्थानों पर श्रद्धालुओं के मोबाइल लॉकर में रखने की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मोबाइल रखने हेतु लॉकर की व्यवस्था तीन जगह की गई है।
इसमें महाकाल मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय के अलावा महाकाल लोक के मान सरोवर द्वार और गेट नंबर 4 पर बने काउंटर पर व्यवस्था आज से शुरू हो गई है। श्रद्धालु यहाँ अपना मोबाइल लॉकर में रख सकेंगे। मोबाइल जमा करते वक्त काउंटर से श्रद्धालुओं का फोटो खींचकर उन्हे फोटोयुक्त पर्ची दी जाएगी। दर्शन कर लौटने पर यह पर्ची दिखाकर श्रद्धालु वापस अपना मोबाइल ले सकेंगे। पर्ची में श्रद्धालु का नाम, पता और मोबाइल नंबर क्यूआर कोड के साथ दर्ज रहेगा। अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद अगर कोई भी श्रद्धालु मंदिर में मोबाइल के साथ पकड़ा जाएगा तो उस पर हाथों हाथ 200 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। तीनों जगह 15 हजार लॉकर बनाए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved