नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने कहा है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगा बैन 30 सितंबर तक तक जारी रहेगा. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने भारत से आने-जाने वाली इंटरनेशनल शिड्यूल्ड कमर्शियल पैसेंजर विमानों की फ्लाइट्स पर लगे बैन को एक महीने के लिए और बढ़ा दिया है. पहले ये बैन 31 अगस्त को खत्म होने वाली थी.
डीजीसीए ने अपने जून महीने जारी किए गए अपने सर्कुलर में संसोधन कर इस बैन को बढ़ाने का आदेश जारी करते हुए बताया है कि ये बैन 30 सितंबर तक लागू रहेगा. सर्कुलर के मुताबिक, यह बैन अंतरराष्ट्रीय कार्गो संचालन और डीजीसीए द्वारा मंजूरी प्राप्त विशेष फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगा.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल 23 मार्च से नियमित इंटरनेशनल पैसेंजर विमान सेवा स्थगित है. हालांकि, वंदे भारत अभियान और एयर बबल सिस्टम के तहत मई से कुछ निश्चित देशों के लिए विशेष इंटरनेशनल फ्लाइट्स के संचालन की इजाजत है.
The government extends suspension on international scheduled commercial passenger flights to and from India till 30th September pic.twitter.com/Z1fsZOMp65
— ANI (@ANI) August 29, 2021
बीते 24 घंटे में कोरोना के 45083 नए केस, 460 ने तोड़ा दम
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 45 हजार 83 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 460 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना के 31,265 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 26 लाख 95 हजार 30 हो गई है.
मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 3 लाख 68 हजार 558 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 18 लाख 88 हजार 642 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 37 हजार 830 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 63,09,17,927 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved