मथुरा । उत्तर प्रदेश में (In UP) मथुरा जिला प्रशासन (Mathura District Administration) ने कृष्ण जन्मस्थान मंदिर (Krishna Janmasthan Temple) और निकटवर्ती शाही ईदगाह मस्जिद (Adjacent Shahi Idgah Mosque) के आसपास लाल और पीले क्षेत्रों में (In the Red and Yellow Areas Around) पटाखों के भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर (On Storage, Sale and Bursting of Firecrackers) प्रतिबंध लगा दिया (Banned) । अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह फैसला दिवाली से पहले आया है। दोनों मंदिर 13.37 एकड़ में फैले रेड जोन में हैं, जबकि इसके बाहर 20 एकड़ का क्षेत्र येलो जोन है, जिसमें गोविंदनगर और जगन्नाथपुरी जैसे इलाके शामिल हैं। शहर के बाकी हिस्से को ग्रीन जोन के रूप में चिह्नित किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह की सुरक्षा के मद्देनजर पिछले साल की तरह इस साल भी मंदिर और मस्जिद के रेड और येलो जोन में पटाखों की दुकानें नहीं लगाने दी जाएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved