• img-fluid

    भारत में गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध से सिंगापुर के भोजनालयों पर पड़ा असर, आटा हुआ महंगा

  • September 28, 2022

    सिंगापुर । भारत (India) में गेहूं निर्यात (wheat export) पर मई से प्रतिबंध लागू होने का असर सिंगापुर (Singapore) के भोजनालयों (restaurant) में दिखाई दे रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोटी (bread) पसंद करने वाले पंजाबी समुदाय को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है।

    सुपरमार्केट शृंखला फेयरप्राइस ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में मांग बढ़ने के कारण गेहूं के आटे की आपूर्ति कम रही है। भारत में गेहूं और आटे के निर्यात पर प्रतिबंध के कारण ये स्थिति हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार फेयरप्राइस के आपूर्तिकर्ता अब श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अमेरिका से गेहूं का आटा मंगवा रहे हैं।


    यहां के एक प्रमुख भोजनालय शकुंतला के प्रबंध निदेशक मथवन आदि बालकृष्णन ने कहा, आटे की कमी हमारे व्यापार को बुरी तरह प्रभावित करेगी। हम अपने ग्राहकों पर लागत का पूरा बोझ नहीं डाल सकते। हमें कीमतों को कम रखने की कोशिश करनी होगी।

    महंगा है दुबई से आने वाला आटा
    शकुंतला भोजनालय के एमडी मथवन ने बताया कि रेस्टोरेंट को भारत से गेहूं के आटे के लिए पांच सिंगापुर डॉलर (3.48 अमेरिकी डॉलर) प्रति किलो का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब दुबई से आने वाला आटा 15 सिंगापुर डॉलर (10.45 अमेरिकी डॉलर) प्रति किलो है। 2020 में सिंगापुर ने कुल गेहूं के आटे में 5.8 प्रतिशत भारत से आयात किया गया था।

    गेहूं आयात के लिए केंद्र से मांगी मंजूरी
    गेहूं प्रसंस्करणकर्ताओं ने अग्रिम प्राधिकरण योजना (एएएस) के तहत गेहूं आयात की मंजूरी के लिए सरकार से संपर्क किया है। इसके बदले में उन्होंने मूल्यवर्धित उत्पादों का निर्यात करने के लिए मंजूरी मांगी हैं। वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि हमें गेहूं प्रसंस्करणकर्ताओं से इस तरह की मांग मिली है।

    Share:

    पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अफसर ने PM मोदी को बताया 'आक्रामक', भारत से परमाणु हमले का है डर!

    Wed Sep 28 , 2022
    इस्लामाबाद. पाकिस्तान(Pakistan) की सेना से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल और पाकिस्तानी नेशनल कमांड अथॉरिटी के सलाहकार खालिद अहमद किदवई ने भारत के प्रधानमंत्री(prime minister of India) पर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब भारत(India) में परमाणु हथियार (nuclear weapon) की ताकत अब देश के हिंदू कट्टरपंथियों के हाथों में हैं. किदवई ने साउथ एशिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved