इंदौर। पिछले कुछ दिनों से बर्ड फ्लू ने तहलका मचा रखा है। पिछले 1 सप्ताह से इंदौर जिले में चिकन और अंडा व्यवसाय पर लगाया गया प्रतिबंध जिला प्रशासन द्वारा हटा लिया गया है। सूत्रों के अनुसार पता चला है, की मूसाखेड़ी क्षेत्र की 1 किलोमीटर परिधि में यह प्रतिबंध जारी रहेगा।
पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ प्रमोद शर्मा ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से लगाया गया प्रतिबंध आज से समाप्त कर दिया गया है। अब जिले मे पिछले दिनों की तरह जिले में चिकन और अंडे का व्यवसाय आराम से किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि मूसाखेड़ी, आजाद नगर डेली कॉलेज क्षेत्र की 1 किलोमीटर परिधि में यह व्यवसाय आगामी 7 दिनों तक प्रतिबंधित रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved