कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की सुरक्षा में तैनात रहने वाले पूर्व सैनिक सिख बलविंदर सिंह की पगड़ी खींचे जाने और उन्हें बर्बर तरीके से पीटने के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने रुख पर अडिगता जताई है।
राज्य गृह विभाग की ओर से रविवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट किया गया है जिसमें बलविंदर सिंह के साथ हुई बर्बरता पर कोई सफाई नहीं दी गई है। उल्टे यह कहा गया है कि वह अपने समुदाय से अलग-थलग थे और उनके साथ जो कुछ भी किया गया वह कानून के मुताबिक किया गया है। अपने ट्वीट में गृह विभाग ने भाजपा का नाम लिए बगैर यह भी दावा किया है कि एक राजनीतिक पार्टी इस मामले को गलत तरीके से तोड़-मरोड़ कर सांप्रदायिक रंग दे रही है। तीन ट्वीट में गृह विभाग ने लिखा है कि पश्चिम बंगाल में हमारे सिख भाई और बहन पूर्ण शांति और सद्भावना से रहते हैं। अपनी सभी आस्थाओं और प्रथाओं का पालन सम्मान के साथ करते हैं। हाल की एक घटना में एक अलग थलग व्यक्ति को पकड़ा गया था क्योंकि वह एक आंदोलन में गैरकानूनी तरीके से हथियार लेकर आंदोलनकारियों के बीच पहुंचा था। इस मामले को गलत तरीके से मोड़ा जा रहा है और उसे विकृत कर सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है ताकि इसका लाभ उठाया जा सके। एक राजनीतिक दल पक्षपात पूर्ण हित में इस विषय को सांप्रदायिक रंग दे रहा है। यह कुछ ऐसा करने जैसा है जिसमें बंगाल के लोग विश्वास नहीं करते जो कुछ भी किया गया वह कानून के मुताबिक किया गया है लेकिन सिख पंथ के लिए बंगाल सरकार का सर्वोच्च सम्मान हमेशा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बलविंदर सिंह की पगड़ी खींचकर गिराए जाने का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा रहा है कि पुलिस वाला उनकी पगड़ी को पकड़कर घसीट रहा है जिसकी वजह से उनकी पगड़ी खुल गई थी। आश्चर्य वाली बात यह है कि बंगाल पुलिस की ओर से एक दूसरा वीडियो साझा किया गया था जिसमें उनकी पगड़ी को गिरते हुए तो दिखाया गया और दावा कर दिया गया था कि बंदूक छीनने के दौरान पगड़ी अपने आप खुल गई। हालांकि अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस वाला बलविंदर सिंह की पगड़ी पकड़कर ही उसे घसीटते हुए ले जा रहा है जिसकी वजह से बाद में वह खुल गई थी। अब इस मामले में राज्य सरकार ना तो माफी मांग रही है और नहीं कोई सफाई दे रही है बल्कि इसे भारतीय जनता पार्टी से जोड़कर पल्ला झाड़ रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved