• img-fluid

    Baltimore: टूटे ब्रिज को दोबारा बनाने के लिए जमीन आसमान एक कर देंगेः राष्ट्रपति बाइडन

  • April 06, 2024

    बाल्टीमोर (Baltimore)। राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को बाल्टीमोर (Baltimore) में फ्रांसिस स्कॉट (francis scott) के टूटे ब्रिज (broken bridge) का दौरा किया। उन्होंने कहा कि पुल को दोबारा तैयार करने के लिए हम जमीन और आसमान एक कर देंगे।

    बाइडन ने कहा, ‘दोस्तों, हम इस पुल का यथासंभव तेजी से पुनर्निर्माण करने के लिए जमीन-आसमान एक करने जा रहे हैं।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्षति को विनाशकारी बताते हुए पुष्टि की और कहा, ‘पुल को दोबारा बनाने के लिए हम हर तरीके की मदद करेंगे। साथ ही मजदूर और निर्माण सामग्री का खर्च भी संघीय सरकार उठाएगी।


    द हिल के अनुसार, मैरीलैंड दौरे पर पहुंचे बाइडन ने टूटे पुल से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना करते हुए कहा, ‘मैं यहां आप लोगों के लिए आया हूं। इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश आपके साथ है।’ बाइडन ने पिछले महीने के अंत में पुल ढहने से मारे गए छह लोगों के संदर्भ में कहा, ‘नुकसान विनाशकारी है और हम इससे बहुत आहत हुए हैं।’

    घटना का आर्थिक प्रभाव क्या हो सकता है?
    सीधे तौर पर बंदरगाह 15,300 नौकरियां देता है, जबकि क्षेत्र में अन्य 1,40,000 लोग बंदरगाह गतिविधियों से जुड़े हैं। रिपोर्ट के अनुसार, नौकरियों के जरिए $3.3 बिलियन (करीब 2.74 खरब रुपये) की आय होती है। बाल्टीमोर बंदरगाह ने मंगलवार को कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि जहाज यातायात कब तक निलंबित रहेगा।

    बाल्टीमोर में क्या हादसा हुआ था?
    अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के अंतर्गत आने वाले बाल्टीमोर शहर में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, एक बड़ा कंटेनर जहाज ‘डाली’ शहर के मशहूर फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज से टकरा गया। टक्कर की वजह से वाहन और लोग पटप्सको नदी में गिर गए। जहाज बाल्टीमोर से रवाना हुआ था और श्रीलंका की राजधानी कोलंबो की ओर जा रहा था।

    यूएस कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल शैनन गिलरेथ ने कहा कि छह लोग लापता हैं और उन्हें मृत मान लिया गया है। दो अन्य लोगों को पानी से बचा लिया गया। बताया गया कि सभी आठ लोग निर्माण कार्य से जुड़े थे और दुर्घटना के वक्त वे पुल पर गड्ढे भर रहे थे। लापता लोग होंडुरास, मैक्सिको और ग्वाटेमाला से बताए जा रहे हैं।

    Share:

    कैसे मनाएं चैत्र नवरात्रि, जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

    Sat Apr 6 , 2024
    उज्‍जैन (Ujjain) । मां के भक्तों का पवित्र चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri) का महापर्व आरंभ होने जा रहा है. अप्रैल 2024 में ये किस दिन से प्रारंभ होगा और किस दिन किस देवी की उपासना (worship of goddess) की जाएगी. मां दुर्गा के 9 रूपों को समर्पित ये विशेष पर्व कितना महत्वपूर्ण है और इसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved