img-fluid

Balochistan: तुर्बत में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला, 47 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

January 06, 2025

बलूचिस्तान. पाकिस्तान (Pakistan) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शनिवार को बलूचिस्तान (Balochistan) के तुर्बत (Turbat) के पास पाकिस्तानी सेना (Pakistani army) के काफिले (convoy) पर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के मजीद ब्रिगेड ने आत्मगाती हमला किया। इस हमले में 47 सुरक्षाकर्मी की मौत होने की खबर सामने आ रही है। वहीं 30 से ज्यादा के घायल होने की बात कही जा रही है। बता दें कि पाकिस्तानी सेना के काफीले पर ये हमला तुर्बत शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर बेहमान क्षेत्र में शाम 5:45 बजे (स्थानीय समय) हुआ।

13 वाहनों पर किया गया हमला
इस हमले को लेकर बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने बताया कि हमला 13 वाहनों के काफिले पर किया गया, जिसमें पांच बसें और सात सैन्य वाहन शामिल थे। उन्होंने बताया कि ये वाहन कराची से तुर्बत स्थित फ्रंटियर कोर (एफसी) मुख्यालय जा रहे थे। काफिले में एफसी के विभिन्न विंग्स के कर्मी और एक सेवानिवृत्त सेना कप्तान भी शामिल थे, जो अब पुलिस अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे।


बीएलए का दावा
हमले को लेकर बीएलए ने दावा किया कि हमले में एक बस पूरी तरह से नष्ट हो गई, जबकि अन्य बसें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं और एक सैन्य वाहन विस्फोट में नष्ट हो गया। उन्होंने बताया कि यह हमला उनकी खुफिया जानकारी ज़ीराब की मदद से समन्वित किया गया था।

साथ ही बीएलए ने कहा कि इस हमले की सफलता उसकी खुफिया जानकारी और आत्मघाती हमलावरों के बलिदान को दर्शाती है। उनका कहना था कि यह हमला पाकिस्तान को यह संदेश देता है कि बलूचिस्तान की जमीन कभी भी कब्जे वाले राज्य के लिए सुरक्षित नहीं होगी।

बीएलए ने पाकिस्तानी सेना पर लगाए आरोप
बीएलए ने पाकिस्तानी सेना पर बलूच लोगों को प्रताड़ित करने और कई लोगों को जबरन गायब करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने परिवहन मालिकों को चेतावनी दी कि वे कब्जे वाली सेना के लिए वाहनों की सुविधा न दें और अगर ऐसा किया तो वे उन वाहनों को जलाने की धमकी दी।

हमले को लेकर बीएलए ने यह भी कहा कि बलूचिस्तान के राजमार्ग सेना, राज्य एजेंटों और निवेशकों के लिए असुरक्षित रहेंगे। इस दौरान अधिकारियों ने पहले बताया था कि तुर्बत के एफसी काफिले पर हमले में 11 लोग मारे गए थे, लेकिन बीएलए के बयान के बाद अधिकारियों ने कोई नया अपडेट नहीं दिया है।

Share:

Dubai: रेस्टोरेंट में बुर्का पहन भोजन कर रही महिला के वीडियो पर भड़के यूजर्स

Mon Jan 6 , 2025
दुबई। सोशल मीडिया (Social media) पर 13 सेकंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बुर्का पहने एक महिला (Woman wearing Burqa) दुबई के रेस्तरां (Restaurant in Dubai) में भोजन करते नजर आ रही है। उसके साथ टेबल के दूसरी ओर एक आदमी भी बैठा हुआ है। कैमरा थोड़ी देर के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved