img-fluid

पाकिस्तान से अलग हो रहा है बलूचिस्तान! BLA ने किया तुर्बत शहर पर कब्जा

  • March 28, 2025

    डेस्क: पाकिस्तान के नियंत्रण से बलूचिस्तान तेजी से बाहर निकलता जा रहा है. वहां हालात दिन-ब-दिन गंभीर होते जा रहे हैं. हजारों बलूच नागरिक सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान से आजादी की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना इस विद्रोह को दबाने के लिए क्रूरता पर उतर आई है. जानकारी के मुताबिक, छोटे बच्चों तक को गोली मारकर उनकी हत्या की जा रही है.

    बलूचिस्तान की प्रमुख नेता महरंग बलूच समेत कई महिला नेताओं को पाकिस्तानी सेना ने अगवा कर लिया है. उनकी रिहाई की मांग को लेकर बलूचिस्तान के कई शहरों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच बलूच विद्रोहियों ने तुर्बत शहर पर कब्जा कर लिया है. इसके अलावा कुछ अन्य शहरों पर भी विद्रोहियों के कब्जे की खबरें आ रही हैं. बलूच विद्रोहियों ने कई हाईवे भी बंद कर दिए हैं, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं.

    बलूचिस्तान में स्थिति और गंभीर होती जा रही है. ऐसा लग रहा है कि बलूच आजादी की लड़ाई लड़ रहे विद्रोही, पाकिस्तान से पूरी तरह अलग होकर ही रुकेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को विद्रोहियों ने दो अलग-अलग हमले किए, जिनमें कम से कम आठ लोग मारे गए और 17 घायल हो गए. मारे गए लोगों में ज्यादातर पाकिस्तानी सैनिक और पंजाब प्रांत के नागरिक शामिल हैं.


    बलूच विद्रोही खासतौर पर पंजाब के लोगों को निशाना बना रहे हैं, जिससे डर के कारण कई पंजाबी परिवार बलूचिस्तान से पलायन कर रहे हैं. इसी बीच, गुरुवार को बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में बड़ा धमाका हुआ. वहां के बारेच मार्केट इलाके में एक पुलिस वाहन को विस्फोट में उड़ा दिया गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं और विद्रोह की आग पूरे बलूचिस्तान में फैल रही है.

    बलूचिस्तान में हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार की रात ग्वादर जिले में बलूच विद्रोहियों ने एक यात्री बस रोकी और उसमें से पंजाब के रहने वाले 6 लोगों को उतारकर गोली मार दी. इसके अलावा, विद्रोहियों ने पंजाब के 3 लोगों को अगवा भी कर लिया.

    अब बलूचिस्तान के लोग भारत से मदद की मांग कर रहे हैं. कई बलूच नेता लगातार भारत से समर्थन की अपील कर रहे हैं. इस बीच, कनाडा में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के पत्रकार ताहिर असलम गोरा ने दावा किया है कि बलूच विद्रोहियों ने तुर्बत शहर पर कब्जा कर लिया है. बलूचिस्तान के कई इलाकों में तनाव बढ़ता जा रहा है और विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं.

    उन्होंने बताया कि तुर्बत शहर पर ‘सरबचारी’ का कब्जा हो गया है. बता दें कि ‘सरबचारी’ शब्द बलूच विद्रोहियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान की आजादी की मांग करने वाले सशस्त्र समूहों के संगठन बलूच राजी आजोई संगर (BRAS) ने पाकिस्तानी सेना, उनके सहायक बलों और खनिज संसाधनों को ले जाने वाले वाहनों पर एक साथ 48 हमले किए हैं. इसके अलावा, ग्वादर के पिसनी शहर में भी कई धमाके हुए हैं. यह वही जगह है जहां चीन अपना CPEC प्रोजेक्ट चला रहा है. बलूच विद्रोही लगातार हमलों को तेज कर रहे हैं, जिससे पाकिस्तान की सेना और सरकार पर भारी दबाव बढ़ गया है.

    Share:

    17 साल से महिला के पेट में थी कैंची, X-Ray हुआ तो उड़ गए होश; पति ने दर्ज कराई शिकायत

    Fri Mar 28 , 2025
    लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के पेट में डॉक्टरों ने 17 साल पहले कैंची छोड़ दी थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला का एक्स-रे कराया गया। वहीं एक्स-रे की रिपोर्ट मिलने के बाद महिला के पेट में कैंची होने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved