• img-fluid

    बाली: चेहरे पर मास्क नहीं पेंटिंग बना ली, दो महिलाओं का पासपोर्ट जब्‍त

  • April 27, 2021

    बाली। बाली में हाल ही में, दो महिलाओं के पासपोर्ट जब्त(Passport seized) कर लिए गए, क्योंकि महिला ने सुपरमार्केट में जाने के लिए जो मास्क(Mask) पहना था असल में वो मास्क(Mask) नहीं था बल्कि चेहरे पर वैसी ही पेंटिंग (Same painting on face) की गई थी.
    दो महिलाओं में से एक ने दुकानदारों को बेवकूफ बनाने के लिए उसके चेहरे पर नीले रंग के मास्क की पेंटिंग (Mask painting) बना दी. जोश पालर लिन और लीया नाम की इन दो महिलाओं का किसी ने वीडियो बना लिया जो सुपरमार्केट में टहल रही थीं.



    लीया ने दुकानदारों द्वारा सर्जिकल मास्क(Surgical mask) के रंगो में अपना चेहरा रंगकर उसे एक वास्तविक मास्क का रूप देने की कोशिश की जिसके लिए कान तक सफेद लाइन के साथ नियमों से बचने की कोशिश करती नजर आई. हालांकि बाद में पता चला की उन्होंने ऐसा वीडियो बनाने के लिए किया था ताकि उसपर ज्यादा से ज्याद व्यू ला सकें.
    उन दोनों युवतियों का यह पैंतरा काम नहीं आया. उनका वीडियो वायरल तो हुआ लेकिन उन्हें लोगों की खरी-खोटी सुननी पड़ी. लोगों ने इस जोड़ी को गैर-जिम्मेदार और खतरनाक बताया.
    वीडियो वायरल होने के बाद इंडोनेशिया के आव्रजन विभाग ने इसकी पुष्टि की और दोनों युवतियों के पासपोर्ट को जब्त कर लिया. लीया की पहचान रूसी नागरिक और जोश की पहचान ताइवान की नागरिक के तौर पर हुई और उनके निर्वासन की आशंका जताई जा रही है.

    Share:

    प्रियंका ने जो बाइडन को टैग करते हुए लिखा 'मेरे देश की हालत बहुत नाज़ुक है’

    Tue Apr 27 , 2021
    नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) एक बार फिर से भारत India में बढ़ते कोविड-19 वायरस के संक्रमण (Corona Virus Infection) को देखते हुए भावुक नजर आई हैं। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति ( President of America) जो बाइडन (Joe Biden) से सवाल किया है कि वो भारत को वैक्सीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved