बाली। बाली में हाल ही में, दो महिलाओं के पासपोर्ट जब्त(Passport seized) कर लिए गए, क्योंकि महिला ने सुपरमार्केट में जाने के लिए जो मास्क(Mask) पहना था असल में वो मास्क(Mask) नहीं था बल्कि चेहरे पर वैसी ही पेंटिंग (Same painting on face) की गई थी.
दो महिलाओं में से एक ने दुकानदारों को बेवकूफ बनाने के लिए उसके चेहरे पर नीले रंग के मास्क की पेंटिंग (Mask painting) बना दी. जोश पालर लिन और लीया नाम की इन दो महिलाओं का किसी ने वीडियो बना लिया जो सुपरमार्केट में टहल रही थीं.
लीया ने दुकानदारों द्वारा सर्जिकल मास्क(Surgical mask) के रंगो में अपना चेहरा रंगकर उसे एक वास्तविक मास्क का रूप देने की कोशिश की जिसके लिए कान तक सफेद लाइन के साथ नियमों से बचने की कोशिश करती नजर आई. हालांकि बाद में पता चला की उन्होंने ऐसा वीडियो बनाने के लिए किया था ताकि उसपर ज्यादा से ज्याद व्यू ला सकें. उन दोनों युवतियों का यह पैंतरा काम नहीं आया. उनका वीडियो वायरल तो हुआ लेकिन उन्हें लोगों की खरी-खोटी सुननी पड़ी. लोगों ने इस जोड़ी को गैर-जिम्मेदार और खतरनाक बताया. वीडियो वायरल होने के बाद इंडोनेशिया के आव्रजन विभाग ने इसकी पुष्टि की और दोनों युवतियों के पासपोर्ट को जब्त कर लिया. लीया की पहचान रूसी नागरिक और जोश की पहचान ताइवान की नागरिक के तौर पर हुई और उनके निर्वासन की आशंका जताई जा रही है.