img-fluid

ग्वालियर के दस्तकारी हाट में बिकने जाएंगे बालाघाट के हाथकरघा वस्त्र

January 03, 2021
बालाघाट। बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा हाथकरघा पर बनाये गये वस्त्रों एवं अन्य सामग्रियों के लिए बाजार उपलब्ध कराने एवं बुनकरों व हस्तशिल्पियों को बाजार की मांग से परिचित कराने के लिए शासन स्तर पर देश के बड़ों शहरों में प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में मृगनयनी एम्पोरियम भोपाल द्वारा आगामी 06 से 17 जनवरी तक ग्वालियर में दस्तकारी हाट का आयोजन किया जा रहा है।

सहायक जनसम्पर्क अधिकारी अनिल कुमार पटले ने बताया कि ग्वालियर में आयोजित दस्तकारी हाट में बुनकर क्लस्टर क्लब वारासिवनी से दो बुनकरों अनिल गोखले एवं संतोष गोखले को हाथकरघा वस्त्रों के साथ भेजा जा रहा है। इन बुनकरों द्वारा हाथकरघा पर बनाये गये कपड़े, ड्रेस मटेरियल, काटन की साड़िया एवं महेश्वरी साड़ियां विक्रय के लिए ग्वालियर की प्रदर्शनी में रखी जायेगी। 

उल्लेखनीय है कि बालाघाट जिले के वारासिवनी एवं मेंहदीवाड़ा के बुनकरों द्वारा हाथकरघा पर बनाई गई सिल्क व काटन की साड़ियों को बहुत पसंद किया जाता है और बड़े शहरों में लगने वाली प्रदर्शनियों में हाथो-हाथ बिक जाती है। 

Share:

बाबाधाम बाल उद्यान बनेगा आकर्षण का केन्द्रः मुख्यमंत्री

Sun Jan 3 , 2021
रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ से लगे नगर निगम अंतर्गत कोसमनारा स्थित बाल उद्यान का शनिवार शाम लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नगर निगम को विभिन्न विकास व निर्माण कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोसमनारा बाबा धाम राष्ट्रीय स्तर पर आस्था […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved