बालाघाट: बालाघाट जिले में पदस्थ ड्रग इंस्पेक्टर विवेकानंद यादव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार शाम चार बजे के आसपास की बताई जा रही है। हादसा तब हुआ जब विवेकानंद यादव छिंदवाड़ा में अपने घर से कार में बालाघाट के लिए निकले थे। छिंदवाड़ा क्षेत्र के चौरई बायपास में यादव की कार किज टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई।
आमने-सामने की टक्कर में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया कि कार विवेकानंद यादव स्वयं चला रहे थे। ट्रक से भिड़ंत होते ही यादव दूर गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बालाघाट से पहले विवेकानंद यादव छिंदवाड़ा में पदस्थ थे। वह कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अपने घर छिंदवाड़ा गए हुए थे। यादव के परिजनों के कहने पर वह मंगलवार को छिंदवाड़ा में रुक गए। बुधवार को बालाघाट लौटते समय वे दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved