पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम करीब 6.00 बजे की है। ग्राम पायली के कुछ लोग झाडु बनाने का कच्चा सामान लेने के लिए उद्धाटी के जंगल में गए थे। वहां से वे शाम को ट्रक क्रमांक एमएच 31-डीएस 4802 में सवार होकर बालाघाट की ओर आ रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने बालाघाट की ओर से आ रही एक स्कूटी को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक में तीन महिलाओं और स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, पहचान स्कूटी सवार मृतक की पहचान ग्राम पौनी निवासी अरूण पुत्र भरत परिहार के रूप में हुई है, जबकि ट्रक में सवार तीन महिलाओं की भी मौत हुई है। इनमें ग्राम पायली निवासी 40 वर्षीय समोती पत्नी इशुलाल पांचे, 42 वर्षीय यशोदा पत्नी दशाराम पांचे, 35 वर्षीय सविता पुत्री राजकुमार मरठे शामिल है। वहीं, इस घटना में पायली निवासी रमेश पांचे, गीताबाई खैरवार, तूजेश पांचे, नंदकिशोर खैरवार, ऋषिलाल पांचे, कलावती पांचे और भागवंती खैरवार घायल हो गये। घटनास्थल पहुंचे कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि कहा कि हमारी प्राथमिकता घटना में घायल लोगों को त्वरित उपचार कराने की है, सभी घायलों की हालत को देखते हुए उनका उपचार किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved