img-fluid

बालाघाट: कोविड केयर सेंटर में शराब पार्टी, औषधालय सेवक निलंबित

October 19, 2020
बालाघाट। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए ग्राम गोंगलई के कन्या शिक्षा छात्रावास परिसर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में गत दिनों शराब पार्टी का मामला सामने आया है। इस मामले में कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर सोमवार को कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी कर रहे औषधालय सेवक को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
 
जिला आयुष अधिकारी डा. शिवराम साकेत ने सोमवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोंगलई के कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए शासकीय आयुर्वेद औषधालय पिपरझरी के औषधालय सहायक ललित यादव की ड्यूटी लगाई गई थी। ललित यादव द्वारा 15 अक्टूबर को कन्या छात्रावास परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ शराब पार्टी की गई, जिसकी शिकायत मिलने पर जांच की गई। जांच में यह शिकायत सही पाई गई, जिस पर कलेक्टर दीपक आर्य ने औषधालय सेवक ललित यादव को निलंबित करने के निर्देश दिये। 
 
कलेक्टर के निर्देश पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. शिवराम साकेत ने औषधालय सेवक ललित यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय कार्यालय जिला आयुष विंग जिला चिकित्सालय बालाघाट रखा गया है। बता दें कि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के 04 कर्मचारी पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं।

Share:

मलनाथ की विवादित टिप्पणी: मायावती ने कहा-माफी मांगें, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

Mon Oct 19 , 2020
भोपाल। मंत्री इमरती देवी के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की टिप्पणी का मामला गर्माता जा रहा है। इसके विरोध में जहां एक तरफ मुख्यमंत्री सहित भाजपा नेताओं ने सोमवार सुबह दो घंटे का मौन व्रत किया, वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इसकी आलोचना की है। वहीं, महिला आयोग ने भी इस पर संज्ञान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved