• img-fluid

    बालाघाट : 14 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, एमपी, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में थी सक्रिय

  • September 07, 2024

    बालाघाट । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट जिले (Balaghat district) के एक जंगल में मुठभेड़ के बाद 14 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली (Female Naxalite) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस के विशेष हॉक फोर्स के एक विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने गुरुवार को पारसटोला चिचरंगपुर वन क्षेत्र में साजंती (32) को गिरफ्तार किया है.


    उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की रहने वाली साजंती खटिया मोची क्षेत्र समिति की सदस्य थी और 2011 में प्रतिबंधित संगठन में शामिल हुई थी. सजंती (महिला नक्सली) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में सक्रिय थी और इन तीनों क्षेत्रों में हिंसा की घटनाओं में शामिल थी. मध्य प्रदेश में उसके नाम पर छह मामले दर्ज हैं और उस पर 14 लाख रुपये का इनाम है, जिसमें मध्य प्रदेश में 3 लाख रुपये, छत्तीसगढ़ में 5 लाख रुपये और महाराष्ट्र में 6 लाख रुपये का इनाम शामिल है.

    ‘नक्सलियों के एक समूह ने पुलिस टीम पर 30 से 40 राउंड फायरिंग की’
    सूचना मिलने पर एसओजी ने तलाशी अभियान चलाया और महिला को पकड़ लिया, जबकि एक अन्य नक्सली साथी मौके से भागने में सफल रहा. वहीं, जब एसओजी साजंती को लेकर लौट रही थी, तो नक्सलियों के एक समूह ने उसे हिरासत से भगाने के लिए टीम पर 30 से 40 राउंड फायरिंग की. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और सभी भाग निकले. हॉक फोर्स और सीआरपीएफ की कोबरा टीमों ने घटनास्थल से भागे हुए नक्सलियों की तलाश में अभियान शुरू कर दी है.

    Share:

    Georgia Shooting: आरोपी के पिता ने पहली हत्या पर बेटे की तारीफ की थी, 13 साल की उम्र में उपहार में दी बंदूक

    Sat Sep 7 , 2024
    वॉशिंगटन। जॉर्जिया (Georgia) स्कूल शूटिंग ( Shooting) मामले की जांच कर रही एफबीआई (FBI) को एक ऑडियो क्लिप (Audio clip) मिली है। इस ऑडियो क्लिप में पता चला है कि आरोपी कोल्ट ग्रे के पास खतरनाक हथियारों की आसानी से उपलब्धता थी। साथ ही इस ऑडियो क्लिप में पता चला है कि आरोपी के पिता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved