मुंबई। शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे (Bal Thackeray) की पॉलिटिकल लिगेसी को उनके बेटे उद्धव, पोते आदित्य और भतीजे राज ठाकरे आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन बाल ठाकरे का एक पोता है, जो अपना करियर पॉलिटिक्स में नहीं, बल्कि बॉलीवुड में बना रहा है। यह नाम ऐश्वर्य ठाकरे (Aishwarya Thackeray) हैं और वह अगले साल 2025 में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।
2025 में ऐश्वर्य का डेब्यू
ऐश्वर्य ठाकरे सोशल एक्टिविस्ट और फिल्म प्रॉड्यूसर स्मिता के बेटे हैं। बाला साहेब के बेटे जयदेव और स्मिता के बीच शादी हुई थी, लेकिन 2004 में दोनों का तलाक हो गया। अब ऐश्वर्य ठाकरे बॉलीवुड में ग्रैंड एंट्री के लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्हें कौन सा डायरेक्टर लॉन्च करने जा रहा है और फिल्म का क्या नाम होगा, इस पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
कॉलेज के समय से ही ऐश्वर्य एक्टिंग में करियर बनाना चाहते थे। उन्होंने कॉलेज और उसके बाद भी काफी थिएटर भी किया है। यह उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी देखा जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने फिल्ममेकिंग की भी कई सालों तक ट्रेनिंग ली है। कई बार ऐश्वर्य ठाकरे और पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला एक साथ पार्टी और अन्य जगह साथ दिखाई दिए गए हैं, जिससे दोनों के डेट करने की भी अटकलें लगाई जाती रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved