• img-fluid

    कल शाही रथ पर सवार होंगे बाल गोपाल, धूमधाम से निकलेगी शोभयात्रा

  • August 18, 2022

    गोवंश की पूजा के बाद शुरू होगी यात्रा, श्रम शिविर में यादव बंधुओं का स्नेह सम्मेलन भी होगा

    इंदौर। जन्माष्टमी पर कल सुबह निकलने वाली शोभायात्रा में बाल गोपाल चांदी के रथ पर सवार होंगे। शोभायात्रा में यादव अहीर समाज केंद्रीय समिति के अंतर्गत आने वाले करीब 25 संगठन और संस्थाएं शामिल होंगी, जिनमें कई संस्थाएं कांग्रेस और भाजपा से जुड़ी हैं। यह यात्रा बड़ा गणपति से शुरू होकर चिमनबाग स्थित श्रम शिविर तक पहुंचेगी, जहां रास्तेभर लगे स्वागत मंचों से यात्रा पर फूल बरसाए जाएंगे।


    यादव अहीर समाज केंद्रीय समिति द्वारा हर साल बड़े स्तर पर शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है, लेकिन कोरोना काल में यह आयोजन नहीं हो सका था। इस बार समिति धूमधाम से यह आयोजन करने जा रही है। समिति के संरक्षक दीपू यादव एवं अध्यक्ष ओंकार यादव ने बताया कि कल सुबह 11 बजे बड़ा गणपति से गोवंश की पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा शुरू होगी, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, मंत्री तुलसी सिलावट, मोहन यादव, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक संजय शुक्ला, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, विशाल पटेल, जीतू पटवारी एवं बीएसएफ के पूर्व आईजी अशोक यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसी तरह नगर निगम सभापति मुन्नालाल यादव, नगर निगम में प्रतिपक्ष की उपनेता विनीतिका यादव, पार्षद शिवम यादव, संध्या यादव, वरिष्ठ समाजसेवी रमेश उस्ताद, पूर्व पार्षद केके यादव, छोटे यादव, चंगीराम यादव, विजय यादव, शंकर यादव के अलावा स्टेट बैंक के पूर्व महाप्रबंधक आरडी यादव, हाईकोर्ट एडवोकेट बनवारीलाल यादव, पूर्व पार्षद बंते यादव, रामसमुझ यादव, अनिल यादव, अजय यादव अज्जू, आईपीएस यादव, नींबूलाल यादव, मदन यादव, बाबा यादव, गोपाल यादव एवं किशोर यादव भी विशेष रूप से शोभायात्रा में शामिल रहेंगे। शोभायात्रा प्रभारी जितेंद्र यादव नीलू, सुधीर यादव, रजत यादव, नीतेश यादव के अलावा अभिभाषक राजेंद्र यादव, मनीष यादव, प्रदीप यादव, रणजीत यादव तथा यादव महासभा के अध्यक्ष सुभाष यादव सहित प्रदीप यादव, सुभाष यादव, नरेंद्र यादव, नीरज यादव, भूरू यादव, रोहित रिकी यादव, राजा यादव, विशाल यादव भी शोभायात्रा में समाजबंधुओं की अगवानी करेंगे। यह यात्रा कंडीलपुरा, जिंसी, सुभाष मार्ग, इमली बाजार, नगर निगम, चिकमंगलूर चौराहा होते हुए चिमनबाग स्थित श्रम शिविर कार्यालय परिसर पहुंचेगी। रास्तेभर विभिन्न सामाजिक संगठनों, संस्थाओं और समाज की संस्थाओं द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा। श्रम शिविर में समाजबंधुओं का स्नेह मिलन समारोह होगा। इस यात्रा में भगवान का शाही रथ आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा। मथुरा-वृंदावन से आए लोक कलाकार रासलीला नृत्य करते हुए शोभायात्रा में शामिल होंगे तो बैंड भी भजनों की स्वर लहरियां बिखेरेंगे। कृष्ण भगवान की लीलाओं पर आधारित 6 झांकियां भी आकर्षण का केंद्र बनेंगी। इन झांकियों के साथ अनेक भजन एवं गरबा मंडलियां, अखाड़े एवं लोक कलाकार भगवान कृष्ण एवं राधा के शृंगार में सज-धजकर साथ चलेंगे।

    Share:

    Tamil Nadu : चेन्नई की तेल कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 14 गाड़ियां

    Thu Aug 18 , 2022
    नई दिल्‍ली । चेन्नई (Chennai) के वनगरम (vanagram) में एक तेल कंपनी के गोदाम (oil company warehouse) में आग (fire) लग गई. पुलिस अधिकारी की माने तो इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. फिलहाल दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर भेजी जा चुकी है. टीम आग को बुझाने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved