सीहोर। ईद उल अजहा का त्यौहार नगर से लेकर ग्रामीण अंचलो में मुस्लिम समाजजनों के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिसके चलते मुस्लिम समाज जनों के द्वारा ईद की तैयारियां प्रारंभ कर दी थी। पिछले सात दिनों से ईद को लेकर ग्रामीण हाट बाजारो में काफी चहल पहल देखने को मिली। अनेक लोग बाजारो में बकरा खरीदने के लिये पहुंचे। इस बार बकरो की कीमतो में काफी उछाल देखा गया। अनेक लोगो ने महंगाई के बावजूद भी कुर्बानी देने के लिये बकरो की खरीदी की। सीहोर के आलावा आसपास के जिलो से भी कई बकरो को बेचने के लिये बाजारो में आए थे।
बोहरा समाज ने मनाई ईद
बुधवार को बोहरा समाज की मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज के बाद तकरीरों का दौर चालू है। ईद-उल-अजहा त्याग, समर्पण और इंसानियत का पैगाम दिया गया। इस पर्व से बलिदान की प्रेरणा ली जाती है।
फोटो-१०
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved