• img-fluid

    बाकलीवाल भी दिल्ली में डटे, बागड़ी निश्चिंत

  • February 03, 2023

    • एक-दो दिन में हो सकता है अध्यक्ष का फैसला, चड्ढा के नाम पर नया दांव

    इंदौर (Indore)। भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) निपटने के बाद इंदौर के शहर कांग्रेस अध्यक्ष (City Congress President) का फैसला एक-दो दिन में किया जा सकता है। पूर्व अध्यक्ष विनय बाकलीवाल (Former President Vinay Bakliwal) भी कल दिल्ली पहुंचे और वहीं डटे हुए हैं। दूसरी ओर बागड़ी वरिष्ठ नेताओं से मिले आश्वासन के बाद निश्चिंत नजर आ रहे हैं। इस बीच सुरजीत चड्ढा का नाम आने से नए समीकरण भी बनते नजर आ रहे हैं।

    यात्रा के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ अमेरिका चले गए थे और वहां से वे कल रात ही दिल्ली लौट आए हैं। कल बाकलीवाल दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था। बताया जा रहा है कि उनके समर्थकों द्वारा बागड़ी का पुतला जलाने और संगठन के आदेश की अवहेलना को लेकर उन्होंने माफी भी मांगी।


    बाकलीवाल किसी भी तरह से अध्यक्ष की कुर्सी पर फिर काबिज होना चाहते हैं। दूसरी ओर होल्ड किए गए अरविन्द बागड़ी अभी भी अपनी नियुक्ति को लेकर निश्चिंत हैं। कल भी वे इंदौर में ही थे। गोलू अग्रिहोत्री जरूर उठापटक में लगे हुए हैं। उन्होंने शहर के कई पार्षदों और नेताओं के समर्थन का दावा किया है। चड्ढा का नाम सामने आने से नए समीकरण बनने की संभावना दिख रही है, लेकिन कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि बागड़ी के साथ दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।

    Share:

    स्टेडियम की जमीन प्राधिकरण बेचेगा, एमपीसीए को भी चाहिए 7 से 20 एकड़

    Fri Feb 3 , 2023
    बोर्ड मीटिंग में बुलाए जाने वाले टैंडर का लेंगे निर्णय, विज्ञापन छपवाकर जमीन खरीदने के प्रस्ताव क्रिकेट एसोसिएशन ने आमंत्रित भी किए इंदौर (Indore)। प्राधिकरण एक बार फिर स्टेडियम (stadium) उपयोग के लगभग 20 एकड़ के विशाल भूखंड (huge plot) को बेचने के लिए टेंडर प्रक्रिया (tender process) शुरू कर रहा है। अभी होने वाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved