img-fluid

रहवासी क्षेत्र में बेकरी कारखाने… हादसे की आहट

December 02, 2023

  • लोगों ने कहा बड़े-बड़े ओवन और भट्टी से बना रहता है आगजनी का खतरा, क्षेत्र में चूहों की तादात भी बढ़ी

उज्जैन। शहर के गोंसा दरवाजा क्षेत्र में बड़ी संख्या में बेकरी कारखाने चल रहे हैं। इससे आसपास के करीब एक हजार रहवासी परेशान है। हालात यह है कि कारखानों में चल रहे बड़े-बड़े ओवन से हादसे की आशंका बनी रहती हैं। वहीं क्षेत्र में चूहों की तादात भी बढऩे लगी है।


उल्लेखनीय है कि गोंसा दरवाजा क्षेत्र में पिछले कई सालों से कई बेकरी कारखाने संचालित किए जा रहे हैं। इसका असर यह हो रहा है कि घर के अंदर तापमान असामान्य रूप से बढ़ जाता है। इससे उनके चेहरे, आंखों में जलन होने लगती है। दिनभर बेचैनी का भी अहसास होता है। खास बात यह है कि क्षेत्र के रहवासी इन कारखानों के खिलाफ संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके हैं। इसके अलावा सीएम हेल्प लाइन पर भी इन बेकरियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक किसी ने कोई सुध नहीं ली। मजबूरन लोग अब अपना मकान बेचकर दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं। क्षेत्र के रहवासियों ने अग्निबाण को बताया कि इन बेकरी कारखानों में उत्पादन से निकलने वाली बदबू और तेज आवाज से जीना मुश्किल हो गया है। कारखानों में बड़े-बड़े ओवन और भट्टियां जलाई जाती है। इसके लिए घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा है। जो कि नियम विरुद्ध हैं और आए दिन आगजनी जैसे हादसे का खतरा बना रहता हैं। इतना ही नहीं क्षेत्र के कई बेकरी कारखाने तो बगैर लाइसेंस और एनओसी के संचालित किए जा रहे है। जाहिर है कि गोंसा दरवाजा क्षेत्र गोपाल मंदिर और ढाबा रोड से लगा हुआ है। यहां दिनभर भीड़भाड़ बनी रहती है। अगर ऐसे में यदि कोई हादसा होता है तो कई लोगों की जान जा सकती है। नगर निगम प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। मामले में अपर आयुक्त आदित्य नागर ने कहा कि शिकायत मिली है, संबंधित बेकरी संचालकों के दस्तावेज तलब करवाए जाएंगे। नियम अनुसार आवासीय क्षेत्र में बगैर लाइसेंस, एनओसी के कोई भी कारखाना संचालित नहीं कर सकता है। जांच में गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई करेंगे।

Share:

खाली खजाने वाले निगम को अब लगी लोक अदालत से आस

Sat Dec 2 , 2023
10 हजार से ज्यादा बकायादारों को भेजे सूचना पत्र, निगम अमले को 10 करोड़ का टारगेट उज्जैन। नगर निगम की आर्थिक स्थिति कई दिनों से खस्ताहाल है। इसी के चलते इस बार लोक अदालत के पहले बड़े बकायादारों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। हर झोन को उनके क्षेत्रफल के मान से अलग-अलग टारेगट दिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved