img-fluid

कश्मीर को लेकर बाजवा का क्या था प्लान? पहले हामिद मीर अब इमरान ने बढ़ाया सस्पेंस

April 29, 2023

इस्लामाबाद (islamabad) । आखिर कमर बाजवा (Qamar Bajwa) का कश्मीर (Kashmir) प्लान क्या था? यह बात आज फिर से चर्चा में आ गई जब पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने इसका जिक्र छेड़ दिया। इसके साथ पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर के दावे का राज और ज्यादा गहरा हो गया। हालांकि इमरान खान ने देश का हवाला देते हुए इसके बारे में बहुत ज्यादा बताने से मना कर दिया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हामिद मीर ने दावा किया था कि पूर्व पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने 20-25 पत्रकारों के सामने भारत-पाक रिश्तों और कश्मीर के मुद्दे पर कुछ कहा था।


बाजवा के इस बयान का दावा
हामिद मीर के मुताबिक जनरल बाजवा ने उस वक्त ऑफ द रिकॉर्ड बातचीत में कहा था कि पाकिस्तान भारत से युद्ध लड़ पाने की हालत में नहीं है। अब पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ने कहा है कि मैं तो इससे भी ज्यादा जानता हूं, लेकिन देश की सुरक्षा के चलते इस पर ज्यादा नहीं बोलूंगा। इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेशी के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इमरान ने कहा कि मैं ऐसी इंटरनेशनल खबरों में नहीं आना चाहता हूं, जिसके चलते पाकिस्तान को तकलीफ उठानी पड़े। बता दें कि इमरान खान ने जनरल बाजवा पर अपनी सरकार गिराने का आरोप लगाया है।

आर्मी ने दी सफाई
वहीं, आर्मी की मीडिया विंग ने कहा कि बाजवा के बयानों को मीडिया ने गलत संदर्भ में पेश किया है। आईएसपीआर ने मीडिया में चर्चा के बाद बयान जारी किया कि पाकिस्तानी सेना की सूची में कुछ हथियार प्रणालियों की स्थिति के मद्देनजर युद्ध योग्यता पर चर्चा हुई। इसमें कहा गया कि पूर्व प्रमुख ने ऑफ द रिकॉर्ड मीडियाकर्मियों से यह चर्चा की थी और इसे गलत संदर्भ में पेश किया गया। सिर्फ इतना ही नहीं, बयान में यह भी कहा गया कि पाकिस्तानी सेना अपने हथियारों की बदौलत मातृभूमि की रक्षा करने में सक्षम है।

Share:

Swiggy यूजर्स को झटका, अब ग्राहकों को हर ऑर्डर पर देना होगा इतना एक्स्ट्रा चार्ज

Sat Apr 29 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। ऑनलाइन फूड डिलीवर (online food deliver) करने वाली दिग्गज कंपनी Swiggy अपने यूजर्स से प्रति ऑर्डर ₹2 का ‘प्लेटफॉर्म शुल्क’ ले रही है। मतलब यह कि खाने का ऑर्डर करने के साथ ही आपको ₹2 का चार्ज देना होगा। यह ऑर्डर छोटा या बड़ा हो, उससे फर्क नहीं पड़ता है। आसान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved