चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने नवजोत सिंह सिद्धू का खुलकर समर्थन करते हुए उन्हें कोई बड़ा पद देने की वकालत की है। उन्होंने यह भी कहा है कि पंजाब के वरिष्ठ नेता उन्हें पार्टी में नहीं आने देना चाहते थे, लेकिन उनकी ओर से जोर डालने पर यह मुमकिन हुआ। बाजवा ने यह भी कहा है कि वह किसी पद के लिए रेस में नहीं हैं।
बाजवा ने कहा, ”जब नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में आ रहे थे, पंजाब का नेतृत्व बाधाएं डाल रहा था। वे चाहते थे कि वह न आएं। मैंने हस्तक्षेप किया और कहा कि वह पार्टी के लिए संपत्ति होंगे। वह शामिल हो गए। वह मेरे भाई की तरह हैं।” सिद्धू को पार्टी में बड़ा पद देने की मांग करते हुए बाजवा ने कहा, ”हाई कमांड, कार्यकर्ता और मैं चाहता हूं कि उन्हें अहम भूमिका मिले, लेकिन टॉप पोजिशन तक पहुंचने में समय लगता है। तीन सदस्यीय कमेटी के सामने यह साफ कर दिया गया है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved