भाजपा ने भी दिया साथ, हिन्दू संगठन के नेता आज मुख्यमंत्री को बताएंगे हकीकत
इंदौर। कल पलासिया चौराहे पर हुए चक्काजाम के बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को जेल परिसर में लाकर खड़ा कर दिया, जहां पुलिस प्रशासन और बजरंग दल के नेताओं के बीच झड़प होती रही, वहीं भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी कल जेल पर पहुंचे और हिन्दूवादी नेताओं से बात की। रात 4 बजे तक जिला जेल के सामने हिन्दूवादियों का जमावड़ा लगा रहा।
कल रात पलासिया थाने का घेराव करने पहुंचे बजरंगियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद भाजपा की राजनीति भी गरमा गई। पुलिस कमिश्नर को चौराहे पर बुलाने की अडिय़ाल मांग को लेकर चक्काजाम कर पूरे शहर को मुसीबत में डालने वाले बजरंगी चौराहे पर फैल गए। चारों ओर से बजरंगियों ने नारेबाजी शुरू कर दी और देखते ही देखते बड़ी संख्या में चारों ओर से सडक़ को घेर लिया गया। पुलिस ने बलपूर्वक बजरंगियों को गाडिय़ों में बिठाकर जिला जेल पहुंचा दिया, लेकिन वे लगातार नारेबाजी करते रहे। जेल परिसर में ही बजरंगियों को ही खड़ा कर दिया गया।
नगर अध्यक्ष भी पहुंचे चक्काजाम करने वाले बजरंगियों का साथ देने
इसी दौरान नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी पहुंच गए और रात 4 बजे तक जेल परिसर में ही रहे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को देते हुए कहा कि पुलिस ने बर्बरतापूर्वक मारपीट की, जबकि पुलिस यदि चक्काजाम नहीं हटाती तो पूरा शहर परेशान हो जाता और भाजपा की बुरी तरह भद पिटा जाती और सारे शहर में लोग पार्टी को कोसने लगते, लेकिन नगर अध्यक्ष ने पुलिस कार्रवाई की बजाय बजरंगियों के आंदोलन का साथ दिया। बजरंगियों का आरोप था कि हम तो क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गए थे और इसकी सूचना पहले से ही दे दी थी, लेकिन कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा। बजरंगियों पर लाठीचार्ज को लेकर डीसीपी धर्मेन्द्रसिंह भदौरिया, एसीपी पूर्ति तिवारी आदि अधिकारियों पर 24 घंटे में कार्रवाई की मांग की है, नहीं तो पूरे प्रदेश में बजरंग दल आंदोलन करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved