• img-fluid

    इंदौर के पलासिया चौराहे पर बजरंगियों ने किया चक्का जाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

  • June 15, 2023

    • बजरंग दल कार्यकर्ता पर दर्ज केस का विरोध करने पहुंचे बजरंगियों को लाठियों से धुना

    इंदौर, विजय मोदी। इंदौर में आज शाम पुलिस ने बजरंगियों की जमकर धुनाई कर डाली। कारण भी कोई बड़ा नहीं था, बजरंगी पर बजरंग दल के कार्यकर्ता दर्ज हुए केस के मामले में और नशे के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रदर्शन करने पहुंचे थे। शायद यह उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई और पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां भांजी।

    गुरुवार शाम 7:30 बजे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इंदौर विभाग के संयोजक तनु शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों बजरंगी पलासिया थाने का घेराव करने पहुंचे पहुंचे थे। कारण भी ऐसा था कि संगठन के एक कार्यकर्ता पर राजनीतिक दबाव के चलते तीन अलग-अलग थानों पर केस दर्ज हुआ था, इसके साथ पलासिया थाना क्षेत्र में नाइट कल्चर के आड़ में देर रात चल तक चल रहे, पब व बार बढ़ती अश्लीलता और अपराधिक घटनाओं का विरोध तय करना बजरंगियों ने तय किया था।

     

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


    तन्नु शर्मा के आव्हान पर जब बजरंगी पलासिया थाना चौराहा पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए नाराजगी जताई। लेकिन इंदौर पुलिस भी पहले से तैयार बैठी थी। बस क्या था, बजरंगियों को लाठियों से जमकर धुना गया। लाठियां भी ऐसी भांजी गई की बजरंगियों को भागने के लिए रास्ता तक नहीं मिला। इसे लेकर बजरंगियों में रोष है।

    Share:

    जी-20 ने हमें डिजिटल स्वास्थ्य के लिए वैश्विक दृष्टिकोण देने का दुर्लभ अवसर दिया

    Fri Jun 16 , 2023
    – डॉ. मनसुख मांडविया आज इंटरनेट के बिना हम एक ऐसी दुनिया की कल्पना करें, जहां कंप्यूटर नेटवर्क एक-दूसरे से जुड़े न हों। इस तरह की संपर्क रहित दुनिया में, एक देश के लोग ऐसी क्षमता के पुनः आविष्कार पर कार्य करना जारी रख सकते हैं जिसे विश्व के दूसरे भाग में वर्षों से उपयोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved