img-fluid

हनुमान जंयती पर इन पांच उपायों से करें बजरंगबली को प्रसन्‍न, कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी

April 03, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) 6 अप्रैल 2023 को है. इस दिन बजरंगबली (bajrangbali) को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय किए जाते हैं, कहते हैं इससे साधक के जीवन में भाग्योदय (good luck) होता है, हर कार्य सफल होते हैं.

पैसों की समस्या से गुजर रहे हैं तो हनुमान जयंती के दिन 11 वट वृक्ष के पत्ते पर लाल चंदन से श्री राम लिखें और उसकी माला बनाकर बजरंगबली को पहनाएं. कहते हैं इससे आर्थिक तंगी दूर होती है.

परिवार में बीमारियों के कारण स्वास्थ पर बुरा असर पड़ रहा है तो हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली के के कंधे पर लगे सिंदूर का टीका रोगी के मस्तक पर लगा दें. कहते हैं इससे हर तरह की बला टल जाती है, नजर दोष के लिए ये उपाय बहुत कारगर है.


मेहनत के बाद भी व्यापार और नौकरी में उन्नति नहीं हो रही तो हनुमान जयंती के दिन संकट मोचन के समक्ष तेल का दीपक लगाएं और ‘ऊं नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा’ मंत्र का 108 बार रुद्राक्ष की माला से जाप करें. मान्यता है इससे बिजनेस और नौकरी में तरक्की होती है.

हनुमान जयंती के दिन घर में सुंदरकांड का पाठ करें और गरीबों में बूंदी के लड्‌डू का प्रसाद बांटें. मान्यता है इससे संतान संबंधी परेशानियां दूर होती है. वंश वृद्धि के योग बनते हैं.

शत्रु बाधा से परेशान हैं, कार्य में विरोधी अड़चने डाल रहा है तो हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को सिंदरी रंग का लंगोट और पान का पीड़ा चढ़ाएं. फिर कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें. कहते हैं इससे हर तरह का संकट दूर होता है.

भय, नकारात्मक शक्तियों, प्रेत बाधा से मुक्ति पाने के लिए इस दिन घर की छत पर लाल ध्वजा लगाएं. कहते हैं ऐसा करने पर स्वंय हनुमान जी पूरे परिवार की रक्षा करते हैं.

Share:

बंगाल और बिहार हिंसा पर मल्लिकार्जुन खरगे का आरोप, बोले-कमजोर पड़ने पर भाजपा भड़काती है दंगे

Mon Apr 3 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। रामनवमी (Ram navami violence) पर हुई हिंसा और दंगों को लेकर राजनीतिक विवाद (Politics Over Violence) थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress president Mallikarjun Kharge) का बयान सामने आया है. उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved