नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार (7 सितंबर) को बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर पहलवान बजरंग पूनिया ने एक इंटरव्यू में जवाब दिया है. बजरंग पूनिया ने कहा कि देश के प्रति बृज भूषण शरण सिंह की मानसिकता उजागर हुई है. ये विनेश का पदक नहीं था. ये 140 करोड़ भारतीयों का पदक था. कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के अयोग्य ठहराए जाने पर जश्न मनाने वाले, क्या वो लोग देशभक्त हो सकते हैं?
इससे पहले पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट के अयोग्य ठहराए जाने पर कहा था कि वह खुश हैं. बृजभूषण सिंह के जवाब पर पूनिया ने कहा कि हम बचपन से देश के लिए लड़ रहे हैं, वो हमें देशभक्ति सिखा रहे हैं. जो लोग लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं. पूनिया ने कहा कि हमने इस बात का खुलासा कभी नहीं किया कि किस पहलवान के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी.
उन्होंने कहा कि जो चोरी से लेकर देशद्रोह तक का हिस्ट्री शीटर है. उसकी मानसिकता उजागर हुई है. पूनिया ने आगे कहा कि बृजभूषण शरण का बीजेपी समर्थन कर रही है. मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, हमने तय किया था कि हममें से कोई एक ही चुनाव लड़ेगा. अब पीएम मोदी से कोई उम्मीद नहीं है. मेरे खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल करके डोपिंग चार्ज के आरोप में बैन कर दिया गया.
बजरंग पूनिया ने आगे कहा कि विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने के बाद कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया. क्योंकि, हमारे मुश्किल दौर में कांग्रेस हमारे साथ खड़ी रही. इसके अलावा आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दल भी हमारे साथ खड़े रहे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved